नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण 2021:स्वच्छता रैंकिंग के लिए होगी प्रतियोगिता,
December 1, 2020
किसान आंदोलन:दिल्ली पुलिस की चेकिंग से गुड़गांव बॉर्डर पर लगा चार किलोमीटर तक ट्रैफिक जाम
December 1, 2020

सांसों में घुला जहर:प्रदूषण का स्तर फिर से खराब श्रेणी में, एक्यूआई 298 दर्ज,

सांसों में घुला जहर:प्रदूषण का स्तर फिर से खराब श्रेणी में, एक्यूआई 298 दर्ज, सेक्टर-16ए क्षेत्र की हवा सबसे अधिक खराबप्रदूषण का स्तर फिर से खराब श्रेणी में पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी सूची के अनुसार सोमवार को फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 298 दर्ज किया गया, जो रविवार की तुलना में 62 अंक अधिक है। तेज हवा चलने से कुछ दिनों से शहर की हवा काफी साफ हो गई थी और प्रदूषण का स्तर मध्यम श्रेणी में पहुंच गया था।

तीन दिन तक हवा साफ बनी रही व वायु गुणवत्ता सूचकांक भी 200 से नीचे था। हवा चलने से हवा में मौजूद प्रदूषित के कण उड़ गए थे, मगर अब वह फिर से हवा में इकठ्टा होना शुरू हो गए हैं। इससे प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ने लगा है। रविवार को फरीदाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 236 दर्ज किया गया था, मगर सोमवार को यह 298 तक पहुंच गया। शहर के सेक्टर-16ए क्षेत्र की हवा सबसे अधिक खराब रही। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 318 दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES