शेहला रशीद का जवाब:स्टूडेंट एक्टिविस्ट ने पिता पर मां से मारपीट के आरोप लगाए; पिता ने शेहला पर देश विरोधी कामों के आरोप लगाए थेजम्मू कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (JKPC) की नेता, JNU की पूर्व छात्र नेता और स्टूडेंट एक्टिविस्ट शेहला रशीद ने पिता के आरोपों पर पलटवार किया है। शेहला ने अपने पिता पर आरोप लगाए हैं कि वे मेरी मां से मारपीट करते हैं, गाली देते हैं। वे एक अय्याश आदमी हैं।
इससे पहले सोमवार को शेहला के पिता अब्दुल रशीद शोरा ने गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि शेहला को देश विरोधी एक्टिविटी के लिए बाहरी देशों से फंडिंग आती है। उन्होंने इस संबंध में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी को लिखित शिकायत कर जांच की मांग की।
अब्दुल रशीद ने जम्मू सोमवार देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि शेहला के खातों की जांच होनी चाहिए। अगर वह NGO चला रही है और कुछ काम नहीं करती, तो उसके पास पैसा कहां से आया? उन्होंने आगे कहा कि उसके खातों की जांच हुई, तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।
लेफ्ट पार्टी की एक्टिव सदस्य थी शेहला
अब्दुल रशीद ने कहा- मैं एक गैर राजनीतिक व्यक्ति हूं। मैंने शेहला को इन सबसे दूर रहने को भी कहा था, मगर वह नहीं मानी। शेहला ने कश्मीर के पूर्व विधायक और अलगाववादी बोली बोलने वाले इंजीनियर रशीद को JNU में बोलने का मौका क्यों दिया? मेरी बेटी लेफ्ट पार्टी की एक्टिव सदस्य थी और वह मेरठ से चुनाव लड़ने वाली थी। शेहला को कहां से, कैसे और क्यों फंडिंग आती है, इसकी भी जांच की जानी चाहिए। उसे US में बैठे कुछ अलगाववादी फंडिंग करते हैं।कौन हैं शेहला रशीद?
शेहला रशीद जेएनयू की रिसर्च स्कॉलर हैं। 2015-16 में यूनिवर्सिटी के छात्र संघ की उपाध्यक्ष बनी थीं। इसी साल मार्च में शाह फैसल की पार्टी जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट से जुड़ गई थीं। शाह फैसल पूर्व आईएएस हैं, जिन्होंने नौकरी छोड़कर अपनी पार्टी बनाई है।