बिग बॉस 14:घरवालों ने किए बड़े खुलासे, एजाज खान, कविता कौशिक के साथ हुआ मोलेस्टेशन, निक्की बोलीं- ’19 साल की उम्र में हो गई थी किडनेप’पॉपुलर गेम रियलिटी शो बिग बॉस 14 में जल्द ही फिनाले वीक देखने मिल रहा है जिसमें घर में मौजूद 8 सदस्यों में से महज 4 सदस्य ही आगे जाएंगे। रुबीना दिलैक स्टोन हासिल करने के बाद फिनाले में जाने वाली पहली कंटेस्टेंट हैं। इस बीच बिग बॉस द्वारा घर वालों को एक टास्क दिया है जिसमें वो अपने सीक्रेट कन्फेशन से रुबीना का स्टोन हासिल कर सकते हैं। इस टास्क के दौरान सभी घरवालों ने चौंका देने वाले खुलासे किए हैं।
मोलेस्टेशन के बाद फिजिकल टच से परेशानी हैः एजाज
इस टास्क के दौरान एजाज खान ने कन्फेशन करते हुए बताया कि उनके साथ बचपन में मोलेस्टेशन हुआ है। बचपन में किसी व्यक्ति ने एजाज के साथ मोलेस्टेशन किया था और यही कारण है कि उन्हें फिजिकल टच से आज भी परेशानी होती है। एजाज ने कहा, मुझे टच से प्रॉब्लम है। मैं शर्मिंदा नहीं हूं, क्योंकि वो मेरी गलती नहीं थी। इस बारे में सिर्फ मैं और मेरा थेरेपिस्ट जानते हैं। एजाज ने बताया कि उन्होंने आज तक इस बात का जिक्र अपने पिता के सामने भी नहीं किया जिसके लिए उन्होंने पिता से माफी मांगी है। जिंदगी के डार्क फेज के बारे में बताते हुए एजाज काफी इमोशनल होकर रोए।टीचर ने किया था शोषणः कविता कौशिक
एजाज को बुरी तरह रोते हुए देख कविता कौशिक ने उनसे बात करते हुए दिलासा दिया। और इजाजत लेकर उन्हें गले भी लगाया। इस टास्क के दौरान कविता ने बताया कि जब वो स्टूडेंट थी तब उनके टीजर ने उन्हें मोलेस्ट किया था।
19 साल की उम्र में किडनेप हुई थीं निक्की तंबोली
हाल ही में बिग बॉस 14 का एक प्रोमो जारी किया गया है जिसमें निक्की कन्फेशन के बाद बुरी तरह रोती हुई नजर आ रही हैं। द खबरी पेज की मानें तो निक्की ने अपने कन्फेशन में बताया कि महज 19 साल की उम्र में वो किडनेप हो चुकी हैं। ये हादसा उनके साथ इंटरनेशनल मॉडलिंग असाइनमेंट के दौरान हुआ था। इस बारे में उन्होंने आज तक किसी से जिक्र नहीं किया था।