हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को गोद लिए गांव में झेलनी पड़ी किसानों की नाराजगी,
December 1, 2020
किसान आंदोलन:धरने से किसानों को घाटा, दिल्ली में नहीं जा पा रही महंगी सब्जी,
December 1, 2020

जमीन के लिए जंग:यमुना के पास कृषि भूमि को लेकर पानीपत और यूपी के किसानों में मारपीट,

जमीन के लिए जंग:यमुना के पास कृषि भूमि को लेकर पानीपत और यूपी के किसानों में मारपीट, पांच घायलजिले के गांव खोजकीपुर के ग्रामीणों की है यूपी के टांडा में 100 एकड़ कृषि भूमि
कृषि भूमि के मालिकाना हक को लेकर अक्सर होती है दोनों प्रदेशों के किसानों में झड़पयमुना नदी के पास कृषि भूमि के मालिकाना हक को लेकर सोमवार शाम को पानीपत के खोजकीपुर और यूपी के टांडा गांव के किसानों के बीच मारपीट हो गई। यूपी के किसानों ने ट्रैक्टरों से गेहूं की फसल नष्ट कर दी। विरोध करने पर यूपी के किसानों ने लाठी-डंडों से मारपीट की। जिसमें पानीपत के पांच किसान घायल हुए हैं। किसानों ने बापौली थाने में 11 नामजद और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

जिले के गांव खोजकीपुर के राममेहर ने बताया कि यमुना नदी में कटाव होने के कारण उनकी 100 एकड़ से अधिक कृषि भूमि यूपी के टांडा गांव में पड़ती है। इस जमीन का यूपी और हरियाणा के अधिकारियों ने पैमाइश के बाद चकबंदी भी की हुई है और उनके पास जमीन के कागज भी है। इसके बाद भी यूपी के टांडा गांव के किसान अक्सर जमीन को अपनी बताकर झगड़ा करते हैं।

सोमवार को वह अन्य ग्रामीणों के साथ अपने खेतों पर काम कर रहे थे। तभी टांडा गांव के 60-70 किसान तीन ट्रैक्टरों के साथ वहां पहुंचे और ट्रैक्टरों से गेहूं की फसल नष्ट करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें लाठी-डंडों से मारा। जिसमें संजय, जोगिंद्र, राजबीर, चाप सिंह और राजू घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यूपी पुलिस भी उन्हीं का देती है साथ
राममेहर ने बताया कि मारपीट के दौरान टांडा के ग्रामीणों के साथ यूपी पुलिस भी थी, लेकिन झगड़ा रोकने के स्थान पर पुलिस ने उन्हीं का साथ दिया। पानीपत की बापौली थाना पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद आरोपी शांत हुए।

इनके खिलाफ दर्ज किया केस

साहिन पुत्र कमरु त्यागी
वाशिद पुत्र कमरु
तासिन पुत्र निजामु
अनिश मुल्ला
इरफान पुत्र कल्ला
अब्बास त्यागी पुत्र बसीरा
सुलेमान पुत्र बसीरा
अकबर पुत्र करीमु
​​​​​​​​​​​​​​हाशिम पुत्र निजामु
​​​आस मोहम्मद पुत्र युसुफ
जाहिद पुत्र याकुब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES