दूसरे फेज में 11 बजे तक 23.67% वोटिंग; सरपंच-पंच के उपचुनावों के लिए भी मतदान जारी
December 1, 2020
शेहला रशीद का जवाब:स्टूडेंट एक्टिविस्ट ने पिता पर मां से मारपीट के आरोप लगाए
December 1, 2020

कायम की मिसाल:लीसिया कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन जनरेटर मुफ्त में उपलब्ध कराती हैं,

कायम की मिसाल:लीसिया कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन जनरेटर मुफ्त में उपलब्ध कराती हैं, 3 महीने के बेटे की परवरिश के साथ करती हैं ये नेक कामलीसिया उन मरीजों को ऑक्सीजन जनरेटर उपलब्ध कराती हैं जिन्हें अस्पताल में बेड खाली न होने की वजह से जल्दी डिस्चार्ज कर दिया जाता है
लीसिया का पोर्टेबल डिवाइस मास्क या नेजल ट्यूब के माध्यम से सांस के मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराता हैलीसिया लित्व्नोवा का फोन लगातार बजता है। वह एक हाथ में अपने तीन महीने को बेटे को पकड़े रखती है तो दूसरे हाथ से कोरोना वायरस पेशेंट्स के रिश्तेदारों के फोन अटैंड करती हैं जो उनसे ऑक्सीजन जनरेटर की मांग करते हैं। लीसिया यूक्रेन में ‘ऑवर्स’ के नाम से एक चैरिटी चलाती हैं। इसके माध्यम से वे सांस की बीमारी से जूझ पेशेंट और कोरोना मरीजों को फ्री में ऑक्सीजन जनरेटर उपलब्ध कराती हैं। यूक्रेन में कोरोना पेशेंट ने रिकॉर्ड लेवल पार किया है। ऐसे में लीसिया ने अपनी चैरिटी के जरिये कई लोगों की जान बचाई है।लीसिया का पोर्टेबल डिवाइस मास्क या नेजल ट्यूब के माध्यम से सांस के मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराता है। महामारी से पहले इस चैरिटी के पास 50 ऑक्सीजन जनरेटर थे, वहीं अब यूक्रेन निवासियों के सहयोग से फंड इकट्‌ठा करके 100 जनरेटर और खरीदे गए। 44 साल की लीसिया इस चैरिटी की शुरुआत करने से पहले डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर थीं।लीसिया उन मरीजों को ऑक्सीजन जनरेटर उपलब्ध कराती हैं जिन्हें अस्पताल में बेड खाली न होने की वजह से जल्दी डिस्चार्ज कर दिया जाता है या जो कोरोना के चलते अस्पताल में भर्ती नहीं होना चाहते। यूक्रेन के कई मरीजों के लिए लीसिया एक आखिरी उम्मीद बनकर उसके साथ दिखाई देती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES