यौन शोषण के आरोपी कप्तान पर PCB चुप:पाकिस्तान बोर्ड ने कहा- बाबर टीम के कप्तान बने रहेंगे
December 1, 2020
हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला:2021-22 के सेशन सिलेबस में योग भी होगा शामिल,
December 3, 2020

ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हार पर कहा- विराट के खेल पर कप्तानी का दबाव नहीं

कोहली के सपोर्ट में हरभजन:ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हार पर कहा- विराट के खेल पर कप्तानी का दबाव नहीं, वे चुनौतियां का सामना करते हैंऑस्ट्रेलिया में 3 वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैच में हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली की हर तरफ आलोचना हो रही है। ऐसे में दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने उनका सपोर्ट किया। भज्जी ने कहा कि कोहली के खेल पर कप्तानी का दबाव नहीं है। वे चुनौतियां का सामना करना जानते हैं।

सीरीज के दूसरे वनडे में 390 रन के टारगेट का पीछा करते हुए कोहली ने 89 रन की पारी खेली थी। हालांकि वे टीम को जिता नहीं सके और भारत ने यह मैच 51 रन से हारकर सीरीज भी गंवा दी। इसके बाद पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कोहली की कप्तानी को सबसे खराब बताया था।

कोहली पर कोई दबाव नहीं
भज्जी ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि कोहली कप्तानी समेत किसी भी दूसरे दबाव में हैं। मैं नहीं मानता कि कोहली कप्तानी को बोझ समझते हैं। मुझे लगता है कि वे चुनौतियों को एंजॉय कर रहे हैं। वह एक लीडर है, जो सामने से टीम को लीड करते हुए युवाओं के लिए उदाहरण पेश करता है। वह टीम के लिए मैच जीतता है।’’टीम के पास कोहली-रोहित जैसे प्लेयर हैं
हरभजन ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि कोहली की कप्तानी किसी तरह से प्रभावित हो रही है। यह जरूर है कि वह व्यक्ति आपके लिए मैच नहीं जीत सका। मैं वर्ल्ड कप के बाद भी यह बात कह चुका हूं कि आपके पास विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे प्लेयर हैं। उन्होंने खड़े रहकर टीम के लिए बड़े स्कोर बनाए हैं।’’

राहुल को बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लगता है
उन्होंने कहा, ‘‘लोकेश राहुल को बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लगता है, लेकिन आपके पास ऐसे भी कुछ प्लेयर होने चाहिए, जो टीम के लिए लगातार रन बनाएं। इस तरह विराट कोहली पर से कुछ दबाव हटेगा और वे बल्लेबाजी को एंजॉय कर सकेंगे।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES