50 करोड़ का टेंडर निकाला:निगम की इमारत की जगह बनेगा कॉमर्शियल कांप्लेक्स, 4 एकड़ में फैले परिसर में 100 दुकानें व शोरूम बनेंगअम्बाला सिटी के नगर पालिका से नगर निगम तक के सफर का गवाह रही इमारत अब इतिहास बन जाएगी। जगाधरी गेट के पास करीब 4 एकड़ में फैले नगर निगम परिसर की जगह कॉमर्शियल कांप्लेक्स बनेगा। यहां पर मार्केट, आडिटोरियम और पार्किंग का निर्माण होगा। इसकी बिल्डिंग बनाने के लिए निगम ने 50.22 करोड़ का टेंडर आमंत्रित कर दिया है। जिस वक्त विनोद शर्मा अम्बाला सिटी के विधायक थे, उस वक्त से यह प्रस्ताव फाइलों में था, अब इस पर काम होगा। इस प्रस्ताव पर शुरू से ही दो राय रही हैं। कुछ लोगों का कहना था कि शहर के बीचों-बीच बना यह भवन इस इलाके की पहचान रहा है।
जगाधरी गेट की पहचान ही नगर निगम का ऑफिस होने से थी, क्योंकि दफ्तर में लोगों के आने जाने के कारण यहां पर चहल पहल रहती है। ऑफिस के शिफ्ट होने के बाद यहां पर ज्यादा रौनक नहीं रहेगी। यहां पहुंचना भी आसान है। यदि नगर निगम ऑफिस को मौजूदा लघु सचिवालय (एसडीएम ऑफिस) में शिफ्ट किया जाएगा, तो वहां पहुंचना थोड़ा मुश्किल होगा। इसके लिए रेलवे लाइन व फ्लाइओवर पार करना पड़ेगा। वैसे निगम के बाहरी तरफ मार्केट बनाने का प्रावधान है। बताया जा रहा है कि यहां पर 100 के करीब दुकानों और शोरूम का निर्माण किया जाएगा। साथ ही ऑडिटोरियम का निर्माण भी किया जा रहा है ताकि लोग ऑडिटोरियम में कार्यक्रम कर सकें। इससे निगम को अतिरिक्त आय होगी। इसके अलावा एक तीन मंजिला अलग बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा, जिसमें पार्किंग की व्यवस्था होगी।
4 एकड़ में फैला निगम का आफिस
नगर निगम का आफिस लगभग 4 एकड़ जमीन पर है। आगे की तरफ जहां निगम का प्रशासनिक कार्य किया जाता है वहीं पिछली तरफ वर्कशॉप है। उसके पीछे कर्मचारियों के लिए क्वार्टर बने हुए हैं। इन सभी को तोड़कर नई बिल्डिंग का निर्माण किया जा जाएगा।
30 माह में तैयार होगी नई बिल्डिंग
निगम एक्सईएन रमन की तरफ से निकाले गए टेंडर में नगर आफिस में मार्केट, आडिटोरियम और पार्किंग की नई बिल्डिंग का निर्माण 30 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। ठेकेदार को हर माह निगम को बताना होगा कि उसने कितने काम किया है। अगर काम में लापरवाही बरती जाती है तो ठेकेदार इसके जवाबदेह होगा।
नए ठिकाने की तलाश
निगम ऑफिस को फिलहाल विकास विहार या जेल लैंड के कम्युनिटी सेंटर में शिफ्ट किए जाने का प्रपोजल है। इसका एक कारण दोनों कम्युनिटी सेंटर शहर के बीच में हैं। इसके बाद जब ओल्ड सेशन कोर्ट में बन रहे मिनी सचिवालय में एसडीएम ऑफिस शिफ्ट हो जाएगा तो उसके बाद निगम के ऑफिस को कोर्ट परिसर में स्थित एसडीएम ऑफिस (मौजूदा) में स्थाई रूप से शिफ्ट कर दिया जाएगा।