स्टेशनों पर होगी कुल्हड़ की वापसी:रेल मंत्री बोले- प्लास्टिक कप की जगह एनवायरमेंट फ्रेंडली कुल्हड़ों में मिलेगी चाय, सरकार ने शुरू की तैयारीकेंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि जल्द ही देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर एनवायरमेंट फ्रेंडली कुल्हड़ों (मिट्टी के कप) में चाय मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक को इस्तेमाल को रोकने के लिए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। रेल मंत्री राजस्थान के अलवर में उत्तर-पश्चिम रेलवे के अंतर्गत इलेक्ट्रिफाइड ढिगवाड़ा-बांदीकुई सेक्शन के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे।प्लास्टिक फ्री इंडिया के लिए रेलवे की मुहिम
रेल मंत्री ने कहा कि देश को प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए सरकार कई अभियान चला रही है। ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर कुल्हड़ के इस्तेमाल से इसे और मजबूती मिलेगी। रेलवे इसके माध्यम से प्लास्टिक फ्री इंडिया अभियान में योगदान देना चाहता है।
पर्यावरण संरक्षण और रोजगार के लिए जरूरी
उन्होंने कहा कि देश में इस वक्त करीब 400 रेलवे स्टेशनों पर कुल्हड़ में चाय बेची जा रही है। भविष्य में हमारी योजना इसे पूरे देश में फैलाने पर है। हम इस दिशा में काम रहे हैं, जिससे आने वाले समय में रेलवे स्टेशनों पर सिर्फ कुल्हड़ में ही चाय बेची जा सकेगी। उन्होंने कहा कि कुल्हड़ से पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलती है। साथ ही लाखों लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बनते हैं।