नेशनल आर्चरी कैंप में कोरोना:तीरंदाज हिमानी के बाद कपिल का टेस्ट पॉजिटिव, ओलिंपिक तैयारी के लिए कैंप जारीओलिंपिक तैयारी के लिए पुणे में जारी नेशनल आर्चरी कैंप में कोरोना का साया दिखने लगा है। तीरंदाज हिमानी मलिक के बाद अब कपिल का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के मुताबिक, कैंप अब भी जारी है।
हाल ही में हिमानी भी संक्रमित पाई गईं थीं। तब साई ने दो दिन के लिए कैंप को स्थगित कर दिया था।
कैंप में 12-12 महिला-पुरुष तीरंदाज ट्रेनिंग कर रहे
इस कैंप में दीपिका कुमार और अतनु दास समेत 12-12 महिला-पुरुष तीरंदाज ट्रेनिंग कर रहे हैं। इन सभी का नेशनल कैंप में ही 6 राउंड का ट्रायल होगा। इसके बाद पॉइंट्स के आधार पर टॉप प्लेयर्स को टोक्यो ओलिंपिक के लिए भेजा जाएगा।
छुट्टी से लौटे थे कपिल
साई ने कहा, कपिल 18 दिन की छुट्टी पर गए थे। वे कैंप जॉइन करने के लिए आए थे। इसी दौरान उनका RT-PCR कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए। हालांकि, वे कैंप में किसी के संपर्क में नहीं आए। उन्हें क्वारैंटाइन कर दिया गया।