कोरोना में क्रिसमस:ब्रिटेन में 8 साल के बच्चे की PM को चिट्ठी- क्या सांता क्रिसमस पर गिफ्ट देने आएंगे?
November 28, 2020
क्रिकेट पर कोरोना का साया:न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तानी टीम का 7वां प्लेयर संक्रमित,
November 28, 2020

कोरोना दुनिया में:पाकिस्तान में संक्रमण की दूसरी लहर, अब तक 3 लाख से ज्यादा संक्रमित,

कोरोना दुनिया में:पाकिस्तान में संक्रमण की दूसरी लहर, अब तक 3 लाख से ज्यादा संक्रमित, अस्पतालों में ICU बेड कम पड़ेकोरोना वायरस की दूसरी लहर झेल रहे पाकिस्तान में मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। हालात ऐसे हो गए हैं कि हॉस्पिटलों में ICU बेड खाली नहीं हैं। पाकिस्तान में एक महीने पहले हर रोज लगभग सात सौ मरीज मिल रहे थे। अब यह संख्या तीन हजार के पार हो गई है। पिछले दस दिन में ही यहां 29 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं।

पाकिस्तान मेडिकल एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल कैसर सज्जाद का कहना है कि आने वाले दो हफ्ते बहुत मुश्किल होने वाले हैं। हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं। अभी देश में कोरोना के तीन लाख 86 हजार 198 मामले मिल चुके हैं। इनमें से तीन लाख 34 हजार 392 ठीक हुए हैं। सात हजार 843 लोगों की मौत हुई है।देश की विपक्षी पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। गुरुवार को उन्होंने ट्वीट करके बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं। बिलावल की रिपोर्ट उनकी बहन बख्तावर भुट्टो की सगाई से एक दिन पहले आई है। 30 नवंबर को उन्हें मुल्तान में एक रैली भी करनी थी। अब वे वीडियो के जरिए उसमें अपनी बात रखेंगे।

6 करोड़ से लोग आ चुके चपेट में
दुनियाभर में अब तक 6.07 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 4.20 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 14.26 लाख लोगों की जान जा चुकी है। अब 1.72 करोड़ मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा हैस्वीडन के प्रिंस और उनकी पत्नी संक्रमित
स्वीडन के प्रिंस कार्ल फिलिप और उनकी पत्नी प्रिंसेज सोफिया की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वीडन की शाही अदालत के मुताबिक, दोनों की हालत बेहतर है। पिछले दिनों स्वीडन के किंग
कार्ल XIV गुस्ताफ, क्वीन सिल्विया, प्रिंस की बड़ी बहन क्राउन प्रिंसेज विक्टोरिया और उसके पति प्रिंस डेनियल का टेस्ट किया गया था। कार्ल फिलिप स्वीडिश राजगद्दी के उत्तराधिकारी की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।

जर्मनी में 20 दिसंबर तक लॉकडाउन बढ़ाया गया

दुनिया में बढ़ते कोरोना के कहर के बीच जर्मनी ने 20 दिसंबर तक के लिए आंशिक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। वहीं, सोशल कॉन्टैक्ट को लेकर जारी पाबंदियों को जनवरी तक के लिए उठाया जा सकता है। फेडरल स्टेट के मिनिस्टर-प्रेसिडेंट के साथ बैठक के बाद वर्ग प्रेस कॉन्फ्रेंस में चांसलर एंजेला मर्केल ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस बात पर चर्चा हुई कि अगर कोरोना के नए मामलों में कमी नहीं आई है, तो हम पाबंदियों को जनवरी की शुरुआत तक बढ़ा सकते हैं। जर्मनी में अब कुल 9.83 लाख कोरोना के मामले में सामने आ चुके हैं, जबकि लगभग 15 हजार लोगों की इस कारण से मौत भी हुई है। वहीं, अमेरिकी प्रशांत (यूके) में 5 मई के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा 696 मौतें दर्ज की गईं।

ग्रीस में भी लॉकडाउन 7 दिसंबर तक बढ़ा
कोरोना से बेहाल ग्रीस में सरकार ने लॉकडाउन 7 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। सरकार के स्पोक्समैन स्टेलियास पेटसास ने बताया कि देश में लगातार केस बढ़ रहे हैं। इस वजह से लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया गया है। ग्रीस में अब तक 97 हजार 288 मरीज मिले हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री डाटा के मुताबिक, सबसे ज्यादा प्रभावित नॉर्दर्न ग्रीस है। यहां हॉस्पिटल भर चुके हैं।

सूडान के पूर्व प्रधानमंत्री की कोरोना से मौत
सूडान के पूर्व प्रधानमंत्री और नेशनल उम्मा पार्टी के अध्यक्ष सादिक महदी की कोरोना की वजह से बुधवार को मौत हो गई। सूडान की मीडिया के मुताबिक, महदी इस महीने की शुरुआत में कोरोना संक्रमित हुए थे। उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में आखिरी सांस ली। वे 1966-67 और 1986-1989 तक सूडान के प्रधानमंत्री रहे।

अमेरिका में वैक्सीन जल्द आएगी : बाइडेन
अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन ने कहा कि हाल ही में वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया में रिकॉर्ड डेवलपमेंट देखा गया है। इनमें से कुछ वैक्सीन के रिजल्ट तो काफी ज्यादा असरदार रहे हैं। अमेरिका दिसबंर के अंत या अगले साल जनवरी की शुरुआत में वैक्सीनेशन शुरू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमें इसके लिए एक असरदार प्लान भी बनाना होगा, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि हर व्यक्ति तक जल्द से जल्द वैक्सीन पहुंचे।

फ्रांस चौथा सबसे प्रभावित देश
रूस को पीछे छोड़ फ्रांस कोरोना के मामले से सबसे ज्यादा प्रभावित चौथा देश बन गया है। फ्रांस में अब तक 21.70 लाख मामले सामने आ चुके हैं। 50,618 लोगों की इस महामारी की वजह से मौत हो गई है, जबकि 1.56 लाख लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

UK में अब तक 56 हजार से ज्यादा मौतें
वहीं, ब्रिटेन में कोरोना की वजह से पिछले 24 घंटे में 696 मौतें दर्ज की गईं और 18 हजार 213 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। एक दिन में सबसे ज्यादा मौतों की बात करें, तो 5 मई के बाद से बुधवार को सबसे ज्यादा मौतें रिकॉर्ड की गईं। हाल ही में कुछ वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी थी कि क्रिसमस से पहले पाबंदियों में राहत की सरकार की प्लानिंग कोरोना की आग पर ईंधन छिड़कने का काम कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES