रिश्ता तोड़ने की तैयारी:एसपी ग्रुप की हिस्सेदारी खरीदने के लिए फंड जुटाने में लगा टाटा ग्रुप
November 27, 2020
उम्मीद से बेहतर हुई रिकवरी, लेकिन कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने से गिरावट का बढ़ा जोखिम
November 27, 2020

रीन्यूएबल स्रोतों से बिजली उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सोलर मॉड्यूल्स को प्रोत्साहन देगा भारत

ग्रीन एनर्जी:​​​​​​​रीन्यूएबल स्रोतों से बिजली उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सोलर मॉड्यूल्स को प्रोत्साहन देगा भारत : प्रधानमंत्रीइलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग को जो प्रॉडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव्स दिया गया, वही हाई एफीशिएंसी सोलर मॉड्यूल्स को भी दिया जाएगा
री-इन्वेस्ट 2020 कांफ्रेंस में पीएम ने कहा, रीन्यूएबल ऊर्जा स्रोतों में 20 अरब डॉलर का सालाना कारोबार पैदा करने की क्षमता हैप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग को जो प्रॉडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव्स (PLI) दिया गया, वही हाई एफीशिएंसी सोलर मॉड्यूल्स को भी दिया जाएगा। इसका मकसद रीन्यूएबल स्रोतों से बिजली उत्पादन को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि रीन्यूएबल स्रोतों में 20 अरब डॉलर का सालाना कारोबार पैदा करने की क्षमता है।

री-इन्वेस्ट 2020 कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने वैश्विक निवेशकों को भारत की रीन्यूएबल एनर्जी यात्रा से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया। मोदी ने कहा कि अगले दशक में भारत बड़े पैमाने पर रीन्यूएबल एनर्जी योजनाओं को लागू करने वाला है। इससे सालाना करीब 20 अरब डॉलर का कारोबार पैदा हो सकता है।

भारत के पास दुनिया में चौथी सबसे बड़ी रीन्यूएबल ऊर्जा क्षमता

उन्होंने कहा कि आज भारत के पास दुनिया में चौथी सबसे बड़ी रीन्यूएबल ऊर्जा क्षमता है। यह अन्य सभी बड़े देशों के मुकाबले सबसे तेजी से विकास कर रही है। 2022 तक यह क्षमता बढ़कर 220 गीगावाट (GW) तक पहुंच जाएगी, जो अभी 136 GW) है। अभी देश की कुल बिजली उत्पादन क्षमता में रीन्यूएबल एनर्जी कैपिसिटी का हिस्सा करीब 36 फीसदी है।

6 साल में भारत ने अपनी इंस्टॉल्ड रीन्यूएबल एनर्जी क्षमता को ढाई गुना बढ़ाया

मोदी ने कहा कि कारोबारी सहूलियत सुनिश्चित करना सबसे बड़ी प्राथमिकता है और निवेशकों की सुविधा के लिए समर्पित प्रॉजेक्ट डेवलपमेंट सेल स्थापित किया गया है। पिछले 6 साल में भारत ने अपनी इंस्टॉल्ड रीन्यूएबल एनर्जी क्षमता को ढाई गुना बढ़ाया है। 2017 के बाद से हमारा एनुअल रीन्यूएबल एनर्जी कैपिसिटी एडीशन कोयला आधारित ताप बिजली के मुकाबले ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES