भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा:ईशांत साइड स्ट्रेन के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर,

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा:ईशांत साइड स्ट्रेन के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर, टी नटराजन को वनडे टीम में भी किया गया शामिलऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा साइड स्ट्रेन के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की। वहीं, युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन को वनडे में नवदीप सैनी के बैकअप के तौर पर शामिल किया गया।

BCCI ने कहा कि रोहित शर्मा की चोट पर नजर रखी जा रही है और 11 दिसंबर को उनके चोट को एसेस किया जाएगा। इस आधार पर उनके टेस्ट सीरीज में खेलने पर विचार किया जाएगा।ईशांत साइड स्ट्रेन से रिकवर कर रहे

BCCI ने अपने लेटर में कहा कि ईशांत साइड स्ट्रेन इंज्युरी से रिकवर हो चुके हैं। हालांकि अभी वे फिटनेस हासिल कर रहे हैं और वर्कलोड पर काम कर रहे हैं। इसलिए उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर किया गया है।

11 दिसंबर को रोहित की एकबार फिर होगी जांच

वहीं, रोहित फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी, बेंगलुरु में रिहैब पर हैं। 11 दिसंबर को एक बार फिर उनका एसेसमेंट किया जाएगा। इससे BCCI को क्लियर हो पाएगा कि वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल पाएंगे या नहीं। वे IPL के बाद अपने बीमार पिता को देखने के लिए मुंबई आए थे। उनके पिता भी अब ठीक हैं।

नवदीप सैनी बैक प्रॉब्लम से जूझ रहे

BCCI ने युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन को टी-20 के बाद वनडे सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया। नटराजन को नवदीप सैनी के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया। सैनी बैक स्पाज्म की समस्या से जूझ रहे हैं।

वनडे टीम- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वॉर्निंग:6 खिलाड़ी संक्रमित होने के बाद न्यूजीलैंड सरकार ने कहा
    November 27, 2020
    UEFA चैम्पियंस लीग में रिकॉर्ड:लेवानडॉस्की ने 71 गोल के साथ राउल की बराबरी की,
    November 27, 2020