जल्लीकट्‌टू की फिल्मिंग के वक्त हमने लिजो की हर बात आंख बंद करके फॉलो की थी
November 27, 2020
बाय बैक स्कीम से ड्राइवर तक को फायदा:कारोबारी ने 8,183 करोड़ रु. के शेयर कर्मचारियों में बांटे
November 27, 2020

आशंका दूर करने की कोशिश:जो वैक्सीन हमें सबसे पहले और सबसे ज्यादा मिलेगी,

आशंका दूर करने की कोशिश:जो वैक्सीन हमें सबसे पहले और सबसे ज्यादा मिलेगी, उसका एक और ट्रायल मुमकिनऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनका की कोरोना वैक्सीन का चौथे चरण का परीक्षण हो सकता है। इसके CEO पास्कल सोरियोत ने यह संकेत दिए हैं। कंपनी के ट्रायल पर कुछ सवाल उठ रहे हैं और माना जा रहा है कि इसी के मद्देनजर वैक्सीन के एडिशनल ट्रायल करने पर विचार कर रही है ताकि शंकाओं का समाधान किया जा सके। पास्कल के बयान से माना जा रहा है कि एक और परीक्षण के बावजूद यह वैक्सीन दिसंबर अंत तक ही उपयोग के लिए उपलब्ध हो जाएगी। अन्य सभी वैक्सीन अमूमन तीन चरणों के परीक्षण से ही गुजर रही हैं।

उधर, ब्रिटेन सरकार ने अपने हेल्थ रेगुलेटर से एस्ट्राजेनिका वैक्सीन को अप्रूवल देने के लिए इसकी स्टडी करने को कहा है।

चौथे चरण के परीक्षण की जरूरत पड़ी क्यों?
दरअसल, कुछ दिन पहले ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनका ने अपनी वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण के शुरुआती नतीजे जारी किए थे। इनमें यह 90 फीसदी तक असरदार बताई गई। लेकिन इसके साथ यह तथ्य भी सामने आया कि वैक्सीन को ये नतीजे तीसरे चरण में हुई एक चूक से मिले थे। शोधकर्ताओं ने गलती से 2,800 लोगों को वैक्सीन की आधी खुराक ही दे दी थी। जबकि करीब 8,900 लोगों को दो टीकों की पूरी खुराक मिली। मगर ये रहा कि जिन्हें पूरी खुराक मिली, उन पर वैक्सीन 62% असरदार रही। जबकि आधी खुराक वालों पर 90%। वहीं वैक्सीन का औसत प्रभाव 70% के करीब रहा। इसी कारण विशेषज्ञों ने इसके परिणामों पर सवाल उठाए हैं। सवाल ये कि अलग-अलग खुराक के असर में इतना अंतर क्यों है? दूसरा- कम खुराक ज्यादा असर कैसे रही?

अप्रूवल प्रॉसेस पर फर्क नहीं पड़ेगा
एक सवाल के जवाब में CEO ने कहा- हमें ये भरोसा है कि नए प्रॉसेस के बावजूद इसके ब्रिटेन और यूरोपीय यूनियन में चल रहे अप्रूवल प्रॉसेस पर फर्क नहीं पड़ेगा। हालांकि, अमेरिका में एफडीए इसे जल्द मंजूरी नहीं देगा। इसकी वजह यह है कि एफडीए किसी दूसरे देश में चल रहे अप्रूवल को अपने यहां मान्यता नहीं देता। खास तौर पर उन हालात में जब वैक्सीन के रिजल्ट्स पर सवाल उठे हों। सोरियोत ने कहा- उम्मीद है कि साल के अंत तक बाकी देशों में मंजूरी मिल जाएगी।

भारत के लिए टीकाकरण मुश्किल नहीं: विशेषज्ञ
भारत सरकार ने लक्ष्य रखा है कि वह जुलाई-2021 तक 50 करोड़ कोरोना टीके हासिल कर लेगी। इन्हें लगभग 25 करोड़ लोगों को लगा भी दिया जाएगा। विशेषज्ञों की मानें तो भारत के लिए यह मुश्किल काम नहीं है। क्योंकि दुनिया की 60 फीसदी दवाएं यहीं बनती हैं। देश के पास विभिन्न बीमारियों के टीकाकरण का 40 साल से भी अधिक का अनुभव है। यहां नवजात बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया जाता है जाता है।

ब्रिटेन में अप्रूवल प्रॉसेस शुरू
ब्रिटेन सरकार ने एस्ट्राजेनिका के वैक्सीन को अप्रूवल के लिए अपने रेगुलेटर से प्रॉसेस शुरू करने को कहा है। माना जा रहा है कि यह वैक्सीन साल के आखिर तक ब्रिटेन में उपलब्ध हो सकता है। ब्रिटेन में इस वक्त फाइजर-बायोएनटेक, मॉडर्ना और एस्ट्राजेनिका अप्रूवल पाने की कोशिश कर रहे हैं। एस्ट्राजेनिका के तीसरे फेज की ट्रायल्स पूरे हो चुके हैं। ब्रिटेन सरकार के नियमों के मुताबिक, वैक्सीन को मेडिसिन्स एंड हेल्थ केयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (MHRA) से मंजूरी मिलना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES