लव जिहाद पर कानून:हरियाणा सरकार ने भी शुरू की प्रक्रिया; मंत्री विज का ट्वीट
November 26, 2020
राज्य में बादल-बारिश से कंपकंपाने वाली सर्दी शुरू, दिन का तापमान 7 डिग्री तक कम
November 26, 2020

हरियाणा सरकार की बड़ी तैयारी:योगी आदित्यनाथ के बाद गृह मंत्री अनिल विज ने कहा

हरियाणा सरकार की बड़ी तैयारी:योगी आदित्यनाथ के बाद गृह मंत्री अनिल विज ने कहा- लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने पर विचार किया जा रहा हैफरीदाबाद के बल्लभगढ़ में 26 अक्टूबर को पेपर देकर लौट रही छात्रा निकिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी
रविवार को गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके नई चर्चा के बारे में जानकारी दी, करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ले भी किया समर्थननिकिता हत्याकांड के बाद अब हरियाणा सरकार लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की तैयारी में है। गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि लव जेहाद के खिलाफ कानून बनाने पर विचार किया जा रहा है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी राज्य में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की घोषणा कर चुके हैं।अनिल विज ने सीधे शब्दों में इस बात की ओर इशारा कर दिया कि हरियाणा भी लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने पर विचार कर रहा है। जल्द ही इस पर कोई ठोस निर्णय लिया जा सकता है। लव जिहाद के खिलाफ योगी आदित्यनाथ के बयान पर विज ने कहा कि योगी आदित्यनाथ हमेशा सत्य बोलते हैं और इस लव जिहाद नाम की चीज पर कानून से या वैसे रोक लगाना लाजमी है।

शनिवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने का ऐलान किया था। सीएम ने कहा कि इससे कोर्ट के आदेश का पालन भी होगा और बहन-बेटियों का सम्मान भी होगा। दरअसल, इससे एक दिन पहले ही शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा था कि महज शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं है। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में नया कानून लाने का ऐलान किया। कुछ ही इसी तरह का प्रयास हरियाणा सरकार ने भी कर दिया है।

वहीं करनाल के कर्ण स्टेडियम में हरियाणा दिवस समारोह में शिरकत करने पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने भी इस पर मुहर लगा दी। मनोहर लाल ने कहा कि चूंकि बल्लभगढ़ की महिला हत्या का मामला ‘लव जिहाद’ से जुड़ा हुआ है, इसलिए केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार भी इसे गंभीरता से ले रही है। सरकार कानूनी प्रावधानों पर विचार कर रही है, ताकि दोषी बच न सके और किसी निर्दोष को सजा न हो।

यह है पूरा मामला
बता दें कि फरीदाबाद में सोमवार 26 अक्टूबर को दिनदहाड़े कार सवार दो बदमाशों ने परीक्षा देकर घर लौट रही बी कॉम फाइनल ईयर की छात्रा निकिता तोमर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या की ये वारदात घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो लड़के छात्रा को जबरन कार में खींचने की कोशिश करते दिख रहे हैं, लेकिन जब वह कामयाब नहीं हो पाए तो उन्होंने छात्रा को गोली मार दी। कथित तौर पर आरोपी निकिता तोमर पर धर्म परिवर्तन और शादी करने के लिए दबाव बना रहा था। परिवार वालों की मानें तो नूह के कांग्रेस विधायक आफताब अहमद का चचेरा भाई तौसीफ निकिता पर धम बदलकर शादी के लिए दबाव बना रहा था। 2018 में अपहरण के बाद गिरफ्तारी का बदला लेना चाहता था। इसी के चलते उसे फिर से अगवा करने की कोशिश की और इसी दौरान नाकाम रहने पर उसे गोली मार दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES