शुभ मुहूर्त:देवउठनी ग्यारस पर शहर में 100 से ज्यादा हुईं शादियांकार्तिक माह की देवउठनी ग्यारस पर बुधवार 25 नवम्बर काे शहर में 100 से ज्यादा शादियां संपन्न हुईं। इस माैके पर शहर के सभी डेढ़ दर्जन मैरिज पैलेस और सामुदायिक केंद्र बुक रहे। काेराेना काल के चलते मैरिज पैलेस के इंडाेर में 50 तथा आउटडाेर में 100 लाेगाें काे ही इजाजत प्रशासन की ओर से दी गई थी।
वर और वधू पक्ष के लाेगाें की संख्या ज्यादा रही। उधर, बदलते माैसम के कारण सुबह व रात काे कई बार हल्की बूंदाबांदी रही। देर रात काे मैरिज पैलेस के आगे बाराती पटाखे जलाकर जश्न मनाते रहे, वहीं हल्की बूंदाबांदी साथ चलती रही।
कहीं साेशल डिस्टेंसिंग ताे कहीं बिना मास्क के मस्ती, कुछ जगह पूरी एहतियात
शादी विवाह पार्टियाें में काेराेना का डर कहीं देखने काे मिला ताे कहीं पूरी तरह लापरवाही रही। नाचने गाने के दाैरान ताे लाेग मास्क व साेशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कर रहे थे। अपितु कुछ जगह आपस में बातचीत के दाैरान बाराती मास्क का प्रयाेग करते देखे गए। वहीं कुछ जगह मैरिज पैलेस में सेनिटाइजर और मास्क का एंट्री गेट पर विशेष ध्यान रखा जा रहा था।