राज्य में बादल-बारिश से कंपकंपाने वाली सर्दी शुरू, दिन का तापमान 7 डिग्री तक कमकल से तीन दिन और तेज होगा शीतलहर का प्रकोपपश्चिमी विक्षोभ के चलते बुधवार को पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी हुई। वहीं, हरियाणा में दिनभर बादल छाए रहे। कई जिलों में बूंदाबांदी भी हुई। इससे कंपकंपाने वाली सर्दी की शुरुआत हो गई। दिन का पारा सामान्य से 7 डिग्री तक कम रहा। करनाल में यह 18.5 डिग्री पर आ गया।
वहीं, रात का तापमान रोहतक में 8, हिसार में 8.5, भिवानी में 8.7 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ों की बर्फबारी का असर 27 से 29 नवंबर तक शीतलहर के रूप में देखने को मिलेगा। अगले तीन दिनों में कंपकंपाने वाली ठंड पड़ने की संभावना है।
तमिलनाडु में ‘निवार’ की हलचल, भारी बारिश के बाद कई जगह जल-जमाव, 26 उड़ानें व ट्रेनें रद्द
तमिलनाडु व पुडुचेरी के तट से तूफान ‘निवार’ गुजरने वाला है। इसके असर से भारी बारिश के बाद चेन्नई के पूनमल्ली के आसपास के क्षेत्र में गंभीर जल-जमाव हो गया है। आईएमडी के मुताबिक चेन्नई और मीनाम्बक्कम में बुधवार सुबह 5:30 तक 120 मिमी बारिश हुई। एनडीआरएफ, तटरक्षक बल, दमकल विभाग सहित विभिन्न राज्य और केंद्रीय एजेंसियों की तैनाती की गई है। एहतियातन तमिलनाडु में 26 उड़ानें व ट्रेनें रद्द की गई हैं।