तूफान से पहले के 3 वीडियो:बंगाल की खाड़ी से उठा निवार तूफान अभी पुडुचेरी से 25 किलोमीटर दूर, देर रात यहां से गुजरेगाबंगाल की खाड़ी से उठा निवार तूफान (Nivar Cyclone) अभी पुडुचेरी से 25 किलोमीटर दूर है और इसकी रफ्तार 16 किमी/घंटा है। मगर इसकी लैंडफॉल प्रोसेस शुरू हो चुकी है। तमिलनाडु और पुडुचेरी से गुजरते वक्त इसकी रफ्तार 145 किमी प्रति घंटा रह सकती है। राहत और बचाव कार्यों के लिए INS ज्योति पहले ही तमिलनाडु पहुंच चुका है।