ठंड का इस्तकबाल:राजस्थान में कल से 3 दिन शीतलहर की चेतावनी, बिहार में जम्मू से सर्द पटना;
November 26, 2020
जम्मू-कश्मीर के 12 जिलों में एवलॉन्च की वॉर्निंग, हिमाचल में बर्फबारी से अटल टनल बंद
November 26, 2020

कोस्ट गार्ड की कामयाबी:पाकिस्तान से आई बोट से 100 किलो हेरोइन और 5 पिस्टल मिलीं,

कोस्ट गार्ड की कामयाबी:पाकिस्तान से आई बोट से 100 किलो हेरोइन और 5 पिस्टल मिलीं, 6 अरेस्टइंडियन कोस्ट गार्ड ने तमिलनाडु के समुद्री इलाके में एक नाव से नशे की बड़ी खेप पकड़ी है। पाकिस्तान से आ रही श्रीलंका की इस नाव में 100 किलो हेरोइन और सिंथेटिक ड्रग्स के 20 पैकेट मिले हैं। इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 5 पिस्टल और सैटेलाइट फोन भी मिले हैं।

ऑफिशियल सोर्स ने बुधवार को बताया कि क्रू मेंबर से पूछताछ की गई है। उन्होंने कबूल किया है कि यह हेरोइन उन्हें कराची में एक बोट से दी गई थी। बताया जाता है कि ड्रग्स की खेप को खाली फ्यूल टैंक में छिपाया गया था। बोट का मालिक श्रीलंका के नेगोम्बो का रहने वाला है।

सभी सिक्योरिटी एजेंसी कर रहीं पूछताछ
इंडियन कोस्ट गॉर्ड 17 नवंबर से समुद्र के रास्ते होने वाली तस्करी के खिलाफ बड़ा अभियान चला रहा है। इसी दौरान गश्ती जहाज वैभव को यह कामयाबी मिली। कोस्ट गार्ड की ओर से बताया गया है कि सभी सिक्योरिटी एजेंसी गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ कर रही हैं। कोस्ट गार्ड के शिप वैभव, विक्रम, समर, अभिनव, आदेश और एयरक्राफ्ट डॉर्नियर इस ऑपरेशन में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES