जम्मू-कश्मीर के 12 जिलों में एवलॉन्च की वॉर्निंग, हिमाचल में बर्फबारी से अटल टनल बंद
November 26, 2020
शेफाली शाह-जया भट्‌टाचार्य ने शेयर की दिल्ली क्राइम की जीत पर खुशी, बोलीं
November 26, 2020

ऐजाज खान बोले- 2015 में मेरी शादी होनी थी लेकिन उससे एक महीने पहले ही सब खत्म हो गया

बिगबॉस कंटेस्टेंट का खुलासा:ऐजाज खान बोले- 2015 में मेरी शादी होनी थी लेकिन उससे एक महीने पहले ही सब खत्म हो गयाबिगबॉस 14 के दौरान कंटेस्टेंट एजाज खान ने अपने अब तक सिंगल होने की वजह का खुलासा किया है। राहुल वैद्य ने उनसे पूछा कि क्या कभी शादी के नजदीक पहुंचे थे। इस पर ऐजाज ने बताया कि 2015 में मेरी शादी होने वाली थी, लेकिन शादी से एक महीना पहले सब खत्म हो गया। दोनों परिवारों के बीच कुछ बेसिक मुद्दों पर बात उलझ गई थी, जिसे वे और उनकी मंगेतर सॉल्व नहीं कर पाईं।मसले हम सुलझा नहीं पाए और वो चली गई
उन्होंने कहा कि उसकी गलती नहीं थी, दोनों की ही गलती थी। ये आपसी सहमति से लिया गया फैसला था। मुझे नहीं लगता कि हम दोनों में से कोई भी तैयार था। फंडामेंटल इश्यू थी और फिर मेरी चीजों को लेकर हालत खराब हो गई। सबकुछ तय था और सबकुछ खत्म हो गया। वो चली गई और मैं सबकुछ हार गया। ये हम दोनों की ही गलती थी, पर कुछ मसले हम लोग सुलझा नहीं पाए।अकेलेपन से डरता था, खुद से डरता था- ऐजाज
ऐजाज ने कहा- मैं दिमागी बीमारी से बाहर नहीं आ पा रहा था। ये लगातार चलने वाली प्रक्रिया थी। कभी-कभी ऐसा वक्त आता है, जब मैं अकेलेपन से डरता हूं। कभी-कभी मैं खुद से डरता हूं। 2015 से 2017 तक दो साल मेरे लिए बहुत मुश्किल रहे। पर अब मुझे पता है कि थैरेपी करवाना अच्छा है। किसी दूसरे पर भरोसा करना अच्छा है। ये बहुत जरूरी है कि जो जैसा है, आप उसे उसी तरह स्वीकार करो। मैं इसी तरह का हूं और इसी तरह का महसूस भी कर रहा हूं। जितना आप इस फैक्ट से भागेंगे कि आपको कुछ नहीं होगा, उतना ही आप डर से परेशान होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES