कोरोना से हरियाणा की जंग:प्रधानमंत्री और पड़ोसी राज्यों के सीएम से चर्चा के बाद बोले मनोहर लाल- विभिन्न चरणों में दी जाएगी वैक्सीनपहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों और जरूरतमंद लोगों को तो दूसरे चरण में आवश्यक सेवा प्रदाताओं को वैक्सीन दी जाएगी
फिर दो चरणों आयु के आधार पर वैक्सीन दी जाएगी, वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन के लिए कुल 4 कैटेगरी बनाई गईकोरोना से जंग के लिए देश की सरकार एकदम गंभीर है। हरियाणा मेंं भी इस महामारी से पूरी मुस्तैदी से लड़ा जाएगा। यह बात मंगलवार को खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कही है। इससे पहले वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना वैक्सीन और टीकाकरण को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत में शामिल हुए। सीएम ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लोगों तक पहुंचाने संबंधी रणनीति भी बताई है। हालांकि सभी को एक बार में वैक्सीन देना संभव नहीं है। ऐसे में इसके लिए चार कैटेगरी बनाई गई हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि एक बार में सभी को वैक्सीन देना संभव नहीं होगा। ऐसे में वैक्सीन चरणों में दी जाएगी। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों और जरूरतमंद लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। दूसरे चरण में आवश्यक सेवा प्रदाताओं को वैक्सीन दी जाएगी। इसके बाद दो चरण और होंगे, जिसमें आयु के आधार पर वैक्सीन दी जाएगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पीएम ने सभी सीएम के साथ वीसी की है। उसमें कोरोना की थर्ड वेव को देखते हुए चिंता व्यक्त की गई। इन 3 प्रान्तों में हरियाणा भी शामिल है। उन्होंने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए हरियाणा में 1 करोड़ मास्क बांटेंगे।
उन्होंने कोरोना वैक्सीन को लेकर कहा कि हेल्थ केयर वर्कर्स को सबसे पहले वैक्सीन दी जाएगी। वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन के लिए 4 कैटेगरी बनाई गई हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वह कोरोना के नियमों का पालन करें।