सरकारी कर्मचारी पर हमला:पानीपत के भादड़ गांव में नोटिस देने पहुंचे बिजली कर्मचारी पर जानलेवा हमला, आरोपी फरारSDO की शिकायत पर इसराना थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 5 धाराओं में दर्ज किया केसइसराना थाना क्षेत्र के गांव भादड़ में बकाया बिल जमा करने का नोटिस देने पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारी पर एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया गया। कर्मचारी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। चार दिन पहले भी आरोपी ने मारपीट की थी। SDO इसराना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 5 धाराओं में केस दर्ज किया है।
SDO इसराना मोहित दहिया ने बताया कि ALM मुकेश क्षेत्र के भादड़ गांव में बिजली बकायेदारों को नोटिस देने गया था। जब वह आरोपी रोहताश के घर पहुंचा तो वह गाली-गलौज करने लगा। बिजली कर्मचारी के विरोध पर रोहताश ने मुकेश पर ईंटों से हमला कर दिया। हमले में कर्मचारी को काफी चोटें आई। अन्य ग्रामीणों के आने पर कर्मचारी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
चार दिन पहले भी की थी शिकायत
SDO ने बताया कि चार दिन पहले भी नोटिस देने के दौरान रोहताश ने बिजली कर्मचारियों के साथ झगड़ा किया था। इस संबंध में भी इसराना थाने में शिकायत दी गई थी, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। इसके बाद आरोपी ने दोबारा हमला कर दिया। पुलिस ने गांव पहुंचकर दबिश दी, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आया।