शादी और रोहन प्रीत से पहली मुलाकात पर बोलीं नेहा कक्कड़- ‘मैं जितने भी लड़कों से मिली, रोहू उन सबसे ज्यादा क्यूट है’हाल ही सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी काफी चर्चा में रही थी। शादी से लेकर हनीमून के फोटोज तक, सोशल मीडिया पर नेहा और उनके पति रोहन प्रीत कई दिनों तक छाए हुए थे। बहुत ही जल्द, नेहा रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में बतौर जज नजर आएंगी। बातचीत के दौरान, नेहा ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें शेयर की।
इंडियन आइडल सीजन 20-20 में इस बार हम क्या नया देखने वाले हैं?
जो लोग कई कारणों से पहले ऑडिशन नहीं दे पाए थे, उन्होंने पहली बार अब एक टीवी रियलिटी शो के लिए ऑडिशन दिया है। इस बार हर कंटेस्टेंट अनोखा और अलग है। इस सीजन में देश के कोने-कोने से आए अलग-अलग तरह के कंटेस्टेंट्स को सुनते हुए दर्शक एंजॉय करेंगे। यह शो कोविड-19 महामारी के दौरान शुरू हुआ था, जिसकी वजह से काफी तकलीफें हुईं। शो ने इस दौरान सभी को अपने घरों से ऑडिशन देने का मौका दिया था, जो सभी की जिंदगी में कुछ सकारात्मकता लाने का पहला प्रयास था।
टीनएजर से लेकर सीनियर सिटीजन तक, सभी लोगों ने अपने-अपने वीडियोज अपलोड करके भाग लिया। इस साल दुनिया भर में कई त्रासदियां हुई हैं। ऐसे में हमारा यह प्रयास खुशी की एक लहर लेकर आया है क्योंकि संगीत सभी के बीच खुशियां बिखेर देता है। वर्तमान हालात में जब खास तौर पर देश का मूड उदास है, तो ऐसे में हमें यकीन है कि संगीत एक बार फिर देश का मूड सुधारेगा और इस शो के नए सीजन के लॉन्च के साथ उम्मीद और सकारात्मकता लेकर आएगा।
इस बार इंडियन आइडल 20-20 के सेट पर क्या अलग होगा?
हमने सभी सावधानियां बरती हैं। इसमें सेट पर कम से कम क्रू और स्टाफ के साथ स्वच्छता और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। इस बार स्टूडियो में ऑडियंस नहीं होंगे, जिसे मैं बहुत मिस कर रही हूं। इस बार सेट पर ज्यादा शांत माहौल होगा। लेकिन हम सभी यह जानते हैं कि यह सभी सावधानियां कितनी जरूरी हैं और इसलिए हम सभी इसका पालन कर रहे हैं।
कैसी है नेहा और रोहन प्रीत की लव स्टोरी
मैं हमारे ‘नेहू दा व्याह’ के शूट पर पहली बार रोहू से मिली थी। उसके बारे में मेरा पहला इम्प्रेशन यह था कि वो सेट पर सभी लोगों के साथ कुछ ज्यादा ही अच्छा थी। हम इस बात से इनकार नहीं करते कि वो बहुत क्यूट है। मैं जितने भी लड़कों से मिली हूं, वो उनमें सबसे ज्यादा क्यूट है। हमारे बीच आकर्षण बड़ा मजबूत था। तब मैंने जाना कि वो मेरे लिए ही बना है। मुझे पता ही नहीं चला कि कब उसने मुझे प्रपोज कर दिया और कब हमारी शादी हो गई। वक्त पल में गुजर गया।
अपनी वेडिंग लाइफ और काम के बीच संतुलन कैसे बना रही हैं?
इस समय मैंने ब्रेक लिया है। तो इस समय मैं आराम कर रही हूं। लेकिन मुझे यकीन है कि मैं अपने काम और शादीशुदा जिंदगी के बीच एक स्वस्थ संतुलन बना सकूंगी, क्योंकि जिंदगी मल्टीटास्किंग के बारे में है।