कोरोनावायरस:पानीपत में डॉक्टर समेत 57 कोरोना पॉजिटिव मिले, 59 को किया गया डिस्चार्जकोरोना के 461 केस एक्टिव, 122 की जा चुकी है जानपानीपत में मंगलवार को डॉक्टर समेत कोरोना के 57 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। राहत की बात रही कि मंगलवार को कोरोना के कारण किसी की जान नहीं गई है। कोरोना को हराने वाले 59 लोगों को मंगलवार को डिस्चार्ज किया गया।
CMO डॉ. संतलाल वर्मा ने बताया कि मंगलवार को मिले पॉजिटिव केसों में झटीपुर,महाबीर बस्ती समालखा, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सेक्टर 13-17, दुर्गा एन्क्लेव, बुड़शाम, विराट नगर, यमुना एन्क्लेव, गोल मार्केट, मॉडल टाउन, रिफाइनरी टाउनशिप, NHBC, किशनपुरा, CISF यूनिट, सज्जन सिंह बाग, पुरानी गुड़ मंडी समालखा, इसराना, डिकाडला, नांगल खेड़ी, भीम गोडा मन्दिर, किवाना, उग्राखेड़ी, जौरासी, सेक्टर-18, मांडी, सुखदेवनगर, जवाहर नगर, बिल्लू कॉलोनी, कुलदीप नगर, फरीदपुर, छोटूराम चौक, पहलवान चौक, सेक्टर-6, मस्ताना चौक, तहसील कैंप, रेयर कलां आदि स्थानों के लोग शामिल हैं।
पॉजिटिव में एक निजी अस्पताल का डॉक्टर भी शामिल है। पॉजिटिव में 6 मरीज 20 वर्ष से कम और 6 मरीज 70 वर्ष से अधिक के हैं। उन्होंने बताया मंगलवार को 1167 सैंपल लिए गए हैं। अभी तक पानीपत में कुल पॉजिटिव 9054 केसों में से 461 एक्टिव हैं और 6 केस अब तक अन्ट्रेसेबल हैं। जिले में अभी तक कोरोना से 122 लोगों की मौत हो चुकी है।