हरीश शर्मा सुसाइड केस:पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा व सुरजेवाला ने पीड़ित परिवार से मिल शोक जतायाकानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं : हुड्डाकानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं : हुड्डा
भाजपा नेता व पूर्व पार्षद हरीश के निधन पर सांत्वना देने पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जिस तरह से यह घटना हुई है, ऐसा लगता है कि फ्री फॉर ऑल है। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज अब रह नहीं गई।
उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। कहा कि सरकारी नौकरी देकर पीड़ित की मदद की जाए। इस मौके पर पार्टी के सीनियर नेता बुल्ले शाह, बलजीत सिंह, पूर्व पार्षद सुनील वर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।
यह आत्महत्या नहीं हत्या है, न्याय चाहिए : सुरजेवाला
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला भी पीड़ित परिवार को स्वांत्वना देने पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिसका कोई राजनीतिक द्वेष-प्रतिद्वेष नहीं, ऐसे हरीश शर्मा को इस सरकार की व्यवस्था ने आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया। यह आत्महत्या नहीं हत्या है। उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा। उन्होंने प्रबुद्ध नागरिकों पर लाठीचार्ज की निंदा की। आशा और हमारी मांग है कि 72 घंटे के अंदर सरकार न्याय देगी। इस मौके पर सुभाष बठला आदि कांग्रेस नेता मौजूद रहे।