भारत के खिलाफ स्मिथ तैयार:पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा- वर्ल्ड नंबर-1 साबित करने के लिए तैयार
November 24, 2020
आकाश ने कहा- शुभमन गिल को कप्तान बनाएं; उनके साथ सिर्फ रसेल और चक्रवर्ती को ही रिटेन करें
November 24, 2020

भारतीय बास्केटबॉल:शरद दाधीच 10 साल से कैंप में रहे, कभी टीम इंडिया की जर्सी नहीं मिली,

भारतीय बास्केटबॉल:शरद दाधीच 10 साल से कैंप में रहे, कभी टीम इंडिया की जर्सी नहीं मिली, अब सपना पूरा हुआ2010 से मैं किसी न किसी ग्रुप में इंडिया टीम के कैम्प में रहा। लेकिन कभी भी मुझे टीम इंडिया की जर्सी नसीब नहीं हुई। 12 खिलाड़ी भारतीय टीम में होते हैं लेकिन मैं कई बार 13वां खिलाड़ी रहा। अब मेरा सपना पूरा हुआ है। मंगलवार को हम फीबा एशिया कप 2021 क्वालिफायर के लिए बहरीन रवाना हो रहे हैं। यहां 24 से 30 नवंबर तक भारतीय टीम क्वालिफायर में हिस्सा लेगी।खास बात यह है कि 14 साल बाद राजस्थान का कोई खिलाड़ी भारत की सीनियर बास्केटबॉल टीम में शामिल हुआ है। इससे पहले 2006 में हिरेन्दर सिंह राठौड़ ने भारत की सीनियर बास्केटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व किया था।

एथलेटिक्स से हुई शुरुआत

6.2 फीट के शरद दाधीज ने कहा- मैंने 2004 में बीकानेर के सादुल स्पोर्ट्स स्कूल से खेलों की शुरुआत की। यहां शुरू में एथलेटिक्स में हिस्सा लेता था। करीब 3 साल तक मैंने एथलेटिक्स ही किया। इस दौरान मेरी हाइट अच्छी हो गई तो मेरे कोचों ने कहा कि मैं बास्केटबॉल में ट्राई करूं।मुझे यह खेल अच्छा लगा। 2009-10 में अंडर-16, 2011 में जूनियर नेशनल, 2012 में अंडर-18 के प्रोबेबल्स में रहा लेकिन कभी भी टीम इंडिया की जर्सी नहीं मिली। 2017 में साबा कप, विलियम्स जोन कप और ब्रिक्स टूर्नामेंट के भी रिजर्व में ही रहा। फिर कॉल आने बंद हो गए। मैंने और ज्यादा मेहनत की।

खर्चा निकालने के लिए कई बार कोचिंग का काम भी किया

मेरी उम्र साढ़े 26 साल है। जॉब थी नहीं। फाइनेंशियल दिक्कतें भी आई। इस कारण मुझे कई बार अपना ट्रेनिंग और सप्लीमेंट वगैरह का खर्चा निकालने के लिए कोचिंग भी करनी पड़ी। झुंझनूं की खेतड़ी तहसील के अपूर्णा गांव के इस खिलाड़ी का अब सपना पूरा हुआ है। शूटिंग फॉरवर्ड व शूटिंग गार्ड की पोजीशन पर खेलने वाले शरद कहते हैं, कोशिश होगी कि भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाऊं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES