मुश्किल में कांग्रेस नेता:पानीपत के कांग्रेस नेता सुनील बिंझौल पर धोखाधड़ी का एक और केस
November 24, 2020
ठंड:शीतलहर से शिमला-मनाली से भी ठंडे हुए रेवाड़ी, हिसार व नारनौल प्रदेश में चौथे दिन भी रिकॉर्ड ठंड
November 24, 2020

पानीपत के पूर्व पार्षद केस में पुलिस ने दोबारा दो यू-ट्यूबर के खिलाफ दर्ज की शिकायत

पूर्व पार्षद प्रकरण:पानीपत के पूर्व पार्षद केस में पुलिस ने दोबारा दो यू-ट्यूबर के खिलाफ दर्ज की शिकायतपूर्व पार्षद के आत्महत्या मामले में SP, चौकी इंचार्ज व SI के खिलाफ हो चुका है केस दर्ज
पुलिस ने दोनों यूट्यूब चैनल के संचालकों का नाम FIR से हटाया, आपत्ति पर दोबारा ली शिकायतयू-ट्यूबर के खिलाफ पुलिस ने दोबारा शिकायत दर्ज की है। पूर्व पार्षद की बेटी अंजली शर्मा ने दो यूट्यूब चैनल के संचालकों को भी दोषी बताया था, लेकिन पुलिस ने FIR से दोनों का नाम हटा दिया था। अंजली शर्मा की आपत्ति के बाद पुलिस ने अब दोबारा दोनों यू-ट्यूबर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है।

इस मामले में गृह मंत्री अनिल विज के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने सोमवार सुबह 3:31 बजे मॉडल टाउन थाने में SP मनीषा चौधरी, तत्कालीन तहसील कैंप चौकी इंचार्ज बलजीत और SI महाबीर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पूर्व पार्षद की बेटी अंजली शर्मा की ओर से दी गई शिकायत में पुलिस अधिकारियों के साथ दो यू-ट्यूबर के नाम भी थे। अंजली शर्मा ने दोनों को भी पिता को आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी ठहराया है।

वीडियो वायरल होने के बाद बढ़ा था तनाव

दिवाली के दिन पटाखे बेचने के विवाद में पूर्व पार्षद हरीश शर्मा और बेटी अंजली शर्मा समेत 10 लोगों पर 11 धाराओं में केस दर्ज किया गया था। इसके बाद पूर्व पार्षद गृह मंत्री अनिल विज से मिले थे। केस दर्ज होने के बाद हरीश शर्मा सनौली रोड पर सब्जी विक्रेताओं के साथ धरने पर पहुंचे थे, यहां दो यूट्यूब चैनलों ने हरीश शर्मा का वीडियो दिखाया। इस वीडियो में वह खुद को निर्दोष बता रहे थे। वीडियो वायरल होने पर शाम को ही पुलिस ने हरीश शर्मा के घर डेरा डाल दिया। जिससे परेशान होकर हरीश शर्मा 19 नवंबर की सुबह को बिंझौल नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। उन्हें बचाने के प्रयास में सहयोगी राजेश शर्मा की भी डूबने से मौत हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES