ठंड:शीतलहर से शिमला-मनाली से भी ठंडे हुए रेवाड़ी, हिसार व नारनौल, प्रदेश में चौथे दिन भी रिकॉर्ड ठंड, पारा 5.6 डिग्री रहापहाड़ों पर रुक-रुक कर हो रही भारी बर्फबारी के कारण हरियाणा शीतलहर की चपेट में है। सोमवार को भी कई जिलों में रात का तापमान 6 डिग्री से नीचे रहा। रेवाड़ी में यह 5.6 और हिसार में 5.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6 डिग्री कम है।
यह नवंबर माह में 11 साल में सबसे कम है। इससे पहले साल 2009 में 29 नवंबर को करनाल में तापमान 5.1 डिग्री रहा है। हालांकि, हिसार में 29 नवंबर 1962 को 2.5 डिग्री रहा था, जो अब तक रिकॉर्ड है।
मौसम विभाग के अनुसार, रेवाड़ी, हिसार व नारनौल जिले हिमाचल के शिमला व मनाली से भी से ठंडे रहे। शिमला में पारा 7.1 व मनाली में 6.2 डिग्री रहा। कश्मीर के गुलमर्ग में माइनस 7.4 डिग्री पारा रहा। गुलमर्ग में 4 इंच व पहलगाम में 10 इंच ताजा बर्फबारी हुई। 270 किमी लंबे श्रीनगर-जम्मू और श्रीनगर-लेह मार्ग बंद हो गए।
आगे क्या: 25 को उत्तर हरियाणा में कहीं-कहीं बूंदाबांदी के आसार
एचएयू के मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉ. एमएल खीचड़ के अनुसार, 25 नवंबर को हरियाणा के उत्तरी हिस्से में कहीं-कहीं बूंदाबांदी के आसार हैं। बादल छाने से रात का पारा 2 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है। 26 नवंबर के बाद फिर से ठंड बढ़ सकती है। दिन का पारा भी गिरेगा।
मौसम विभाग ने पर्वतीय व उच्च पर्वतीय इलाकों शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, सिरमौर के ऊंचे क्षेत्रों में 25 नवम्बर को भारी बारिश व बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 26 तक मौसम खराब रह सकता है।