दूसरों के घरों में बर्तन मांजती थी मां, बेटे अजय सिंह ने टैलेंट से जीती इंडियाज बेस्ट डांसर की ट्रॉफी,
November 23, 2020
चीन सरकार के एडवाइजर बोले- बाइडेन के दौर में अमेरिका से रिश्ते सुधरने का मुगालता न पालें
November 23, 2020

22 करोड़ सालाना कमाने वाली भारती सिंह के पर्सनल स्टाफ से भी पूछताछ करेगी NCB

ड्रग्स केस में फंसी कॉमेडियन:22 करोड़ सालाना कमाने वाली भारती सिंह के पर्सनल स्टाफ से भी पूछताछ करेगी NCBकॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को ड्रग्स मामले में 4 नवंबर तक ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दोनों को कल अरेस्ट किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, NCB भारती के पर्सनल स्टाफ से भी पूछताछ करेगी। जल्द ही स्टाफ को समन भेजा जाएगा।

भारती सिंह को शनिवार को कुछ घंटों की पूछताछ के बाद NCB ने अरेस्ट कर लिया था। उनके पति हर्ष को 18 घंटे पूछताछ के बाद अरेस्ट किया गया। दोनों ने गांजा लेने की बात कुबूली थी। हर्ष पर ड्रग्स फाइनेंसिंग के भी आरोप हैं।पिंक विला की खबर के मुताबिक NCB के जोनल अफसर समीर वानखेड़े ने बताया कि भारती के स्टाफ से भी कुछ लोग हैं, जिनको पूछताछ के लिए और जांच के लिए बुलाया जा सकता है। किसी और सेलेब्रिटी को भी इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है? इस सवाल पर समीर ने कहा कि हम प्रोफेशनल एजेंसी हैं और किसी भी बात को खारिज नहीं किया जा सकता है।22 करोड़ हो गई है भारती की सालाना कमाई
बात अगर भारती की कमाई की करें तो वे टीवी की सबसे ज्यादा अर्निंग करने वालीं कॉमेडियन हैं। जो हर एपिसोड के लिए 5-6 लाख फीस लेती हैं। ड्रग केस में नाम आने से पहले वे इंडियाज बेस्ट डांसर शो को पति हर्ष के साथ होस्ट कर रहीं थीं। वे कपिल के शो में भी नजर आती हैं। 2018 की फोर्ब्स इंडिया लिस्ट में वे 74वीं रैंक पर थीं। और उनकी सालाना कमाई 13 करोड़ थी। खबरों के मुताबिक अब उनकी सालाना कमाई बढ़कर 22 करोड़ हो गई है।

3 महीने से बॉलीवुड और ड्रग्स की जांच कर रही NCB
पिछले तीन महीने से NCB बॉलीवुड और ड्रग्स केस की जांच कर रही है। ये जांच सुशांत सिंह मौत मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक के ड्रग्स कनेक्शन से शुरू हुई थी। अब तक दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, अर्जुन रामपाल, फिरोज नाडियावाला से पूछताछ हो चुकी है। दो दर्जन से ज्यदा लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES