भाजपा नेता हरीश शर्मा को आत्महत्या गृह मंत्री अनिल विज ने डीजीपी को फटकारा
November 23, 2020
पानीपत में पूर्व पार्षद की मौत का मामला:सीएम से बात करने को ऑफिस में बैठे थे भाजपा नेता,
November 23, 2020

पहलवान जोड़ी की शादी:25 नवंबर को 7 की जगह 8 फेरे लेंगे बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट,

पहलवान जोड़ी की शादी:25 नवंबर को 7 की जगह 8 फेरे लेंगे बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के लिए 8वां फेरा2019 मे तय हुई थी बजरंग-संगीता की शादी, फेरे वाले दिन ही होगी सगाईहरियाणा की बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट की पहलवान जोड़ी दोनों के घर शादी से पहले की रस्में शुरू हो चुकी हैं। शनिवार को चरखी दादरी के गांव बलाली में दंगल गर्ल संगीता फोगाट बान बैठी, वहीं बजरंग के घर भी यह रस्म बड़े धूमधाम से बनाई गई। शादी की तारीख 25 नवंबर तय हुई है एवं विवाह समारोह बेहद सादा होगा।बता दें कि मूल रूप से झज्जर जिले के गांव खूड्‌डन के और इन दिनों सोनीपत में रह रहे पहलवान बजरंग पूनिया चरखी दादरी के गांव बलाली की संगीता काफी समय से एक-दूसरे से परिचित हैं। दोनों ने अपने दिल की बात परिजनों तक पहुंचाई, जिसके बाद परिजनों ने मिलकर उनके रिश्ते को सुखद परिणाम तक पहुंचाया। पिछले साल दोनों की शादी तय हुई थी। रोके की रस्में बजरंग के घर में निभाई गई थीं।हीं सगाई के लिए अलग से समारोह आयोजित किया जाना था, लेकिन अब वह भी नहीं होगा। शादी वाले दिन ही संगीता के घर सगाई की रस्में होंगी। बजरंग के पिता बलवान सिंह गांव खूड्डन व सोनीपत दोनों जगहों पर शादी के बड़े कार्यक्रम आयोजित करना चाहते थे, लेकिन कोरोना के चलते बड़े कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हो रहा है।जब बलवान सिंह से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि अरमान तो अधूरे रह जाएंगे, लेकिन कोरोना नियमों का पालन करना ज्यादा जरूरी है। क्योंकि स्वास्थ्य का ध्यान रखना अनिवार्य है। जब कोरोना खत्म हो जाएगा तो बजरंग की शादी की खुशी में बहुत बड़ा समारोह आयोजित करूगा।शगुन में सिर्फ 1 रुपया लेंगे बजरंग
पहलवान बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट अपनी शादी को सभी के लिए मिसाल बनाएंगे। इसके लिए दोनों ने मिलकर एक बड़ा फैसला लिया है। उनके इस निर्णय में परिजन भी साथ हैं। परिजनों के मुताबिक बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट सिर्फ एक रुपए में शादी करेंगे और वह दहेज के सख्त खिलाफ हैं, इसीलिए उन्होंने दहेज न लेने की बात कही है। वहीं शादी में सात नहीं आठ फेरे लिए जाएंगे। 8वां फेरा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नाम का होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES