सीएम का प्रदेश के नाम संदेश:किसान हमारी प्राथमिकता, कृषि बिलों के खिलाफ दिल्ली न जाएं
November 23, 2020
IIT से पढ़ीं, 22 लाख की नौकरी छोड़ खेती शुरू की, इनसे जुड़े किसानों की कमाई 20 हजार महीना
November 23, 2020

ड्रोन की नजर से भोपाल का नाइट कर्फ्यू:बाजार बंद होने के पहले भीड़भाड़;

ड्रोन की नजर से भोपाल का नाइट कर्फ्यू:बाजार बंद होने के पहले भीड़भाड़; 10 नंबर मार्केट में 8 बजे, चौक में 9 बजे से सन्नाटानाइट कर्फ्यू में भोपाल के अलग-अलग क्षेत्र कैसे दिखते है, यहां ड्रोन वीडियो के जरिए देखिएमध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 4 दिन से रोज कोरोना के 300 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। इसे देखते हुए शिवराज सरकार ने राजधानी में 21 नवंबर यानी शनिवार से रात 10 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। सीएम शिवराज ने रविवार को भी बैठक ली और कहा कि बाजार बंद नहीं करना है, इससे नुकसान होता है।

भास्कर टीम ने रविवार रात तीन टाइम स्लॉट में ड्रोन के जरिए शहर और उसके प्रमुख बाजारों को दिखाया। 8 बजे- बाजार बंद होने से पहले, 8 बजे के बाद और 10 बजे के बाद, जब नाइट कर्फ्यू लग जाता है।
शहर के कुछ व्यापारी संगठनों ने अपनी स्वेच्छा से रात को 8 बजे से बाजार बंद करने की सहमति दी, इसका असर ये रहा कि 10 नंबर और बिट्टन मार्केट पहले दिन से ही रात 8 बजे बंद हो गए। केवल दवा और दारू की दुकानें खुली रहीं। न्यू मार्केट और चौक-सराफा में इसका असर देखने को नहीं मिल रहा, यहां के व्यापारियों ने बाजार 9 बजे के आसपास ही दुकानें बंद कीं।

चौक-सराफा बाजार में नाइट कर्फ्यू के पहले ही बाजार बंद हो गया और व्यापारी घर चले गए। गलियों में सन्नाटा छा गया, लेकिन इससे लगे बुधवारा मार्केट में चाय की दुकानें खुली रहीं। हमीदिया रोड, नादरा बस स्टैंड में नाइट कर्फ्यू का असर दिखा, लेकिन वाहनों की आवाजाही जारी रही।शाम 7.30 बजे – दस नंबर मार्केट
रविवार को छुट्टी का दिन, 10 नंबर बाजार ग्राहकों से खचाखच भरा था। बाजार 8 बजे बंद होना है, इसलिए लोगों में खरीदी करने के लिए हड़बड़ी है। बिट्टन मार्केट तक गाड़ियों की कतार लगी हुई है। दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन दिखाई नहीं दिया। बिना मास्क के लोग घूमते मिले। 8 बजते ही 10 नंबर मार्केट में शटर गिरने लगे। व्यापारियों ने खुद से दुकानें बंद कीं और घर जाने लगे। 15-20 मिनट में पूरे बाजार में सन्नाटा हो गया। लोग सामान खरीदकर हड़बडी में निकलते दिखे।

8.30 बजे- न्यू मार्केट
पूरी तरह खुला, यहां के व्यापारी एसोसिएशन ने 8 बजे से बाजार बंद करने को लेकर सहमति नहीं दी। हनुमान मंदिर के सामने लगी दुकानों पर लोगों की खचाखच भीड़ दिखी। टॉप एंड टाउन में लोग इत्मीनान से आइसक्रीम का लुत्फ लेते दिखे। सोशल डिस्टेंसिंग यहां पर गायब है, बिना मास्क लोग दिख रहे हैं। दस बजे के बाद न्यू मार्केट पूरी तरह से बंद हो पाया। रोशनपुरा चौराहे पर सन्नाटा था और कुछ गाड़ियां घर जाती दिखीं।9 बजे- सराफा-चौक बाजार
सराफा-चौक बाजार 9 बजे तक लगभग बंद हो चुका था, यहां पर इक्का-दुक्का दुकान ही खुली दिखाई दीं। यहां तक की गलियों में भी शटर बंद हो चुके थे। दुकानें और खोमचे वालों के चले जाने से घंटाघर में सन्नाटा रहा। पुलिस की गाड़ी सायरन बजाते निकल गई। बीच-बीच में पुलिसकर्मी दुकान बंद नहीं होने पर समझाइश दे रहे हैं।

कुछ व्यापारी मिले, पूछने पर नाराज हो गए। बोले- कुछ दिन ही शादी विवाह के बचे हैं, उसमें भी बाजार बंद करने की अनिवार्यता कर दी। पहले से ही घाटे में चल रहे हैं। चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य आलोक जैन पंचरतन ने कहा- 25 नवंबर, देवउठनी ग्यारस से शादियां शुरू हो रही हैं और 15 दिसंबर तक ही होंगी। इसके बाद शादियों का कोई मुहूर्त नहीं है। इसी समय थोड़ा व्यापार होता तो सरकार ने उसमें नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी। फिर ये भी चाह रहे हैं कि 8 बजे से बाजार बंद कर दें। ऐसे में बाजार में ज्यादा भीड़ होगी ही।रात 9.35 बजे बुधवारा बाजार

सराफा-चौक बाजार से लगे बुधवारा मार्केट में चाय की दुकानें खुली रहीं और यहां पर काफी भीड़ दिखी। पुलिस वाले भी यहां पर चाय पीते दिखे। सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ज्यादा रही।

10.15 बजे नाइट कर्फ्यू लगने के बाद
हमीदिया रोड, नादरा बस स्टैंड में 10 बजे के बाद दुकानें बंद हो गईं। कर्फ्यू का असर दिखा, लेकिन वाहनों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है। पुलिस की मैजिक सायरन बजाती गुजर रही है। शहर के सबसे व्यस्त बोर्ड आफिस चौराहे पर पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर लोगों की चेकिंग करती रही, सड़कों पर कुछ वाहनों की आवाजाही दिखी, वहीं बाकी सब कुछ बंद ही रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES