ऑस्ट्रेलिया में रोहित हर टेस्ट के लिए तैयार:कहा- कोहली के हटने के बाद रणनीति पर मुझे सोचने की जरूरत नहीं, कहीं भी बल्लेबाजी कर लूंगारोहित शर्मा ने कहा है कि वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि दौरे पर टीम उन्हें जहां भी बल्लेबाजी करने कहेगी, वे करेंगे। रोहित ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि टीम के बाकी खिलाड़ी पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली की गैरमौजूदगी में सारी रणनीति बना चुके होंगे। इसलिए मुझे कुछ सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी। टीम मैनेजमेंट मुझे जिस पोजिशन पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजेगी, मैं उसके लिए तैयार हूं।’
किसी भी पोजिशन पर बल्लेबाजी करने को तैयार
रोहित ने न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि वे टेस्ट क्रिकेट में भी अपने ओपनिंग वाले रोल को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तैयार हूं। मुझे नहीं पता टीम मैनेजमेंट क्या सोच रहा है और वे मेरे ओपनिंग वाले रोल को बदलेंगे या नहीं। विराट की गैरमौजूदगी में भी टीम सारी रणनीति तैयार कर चुकी होगी। इसलिए मैं जब ऑस्ट्रेलिया जाऊंगा, तो मुझे सारी बातें पता होंगी और मेरा रोल मुझे क्लीयर होगा।’
पुल और कट शॉट की जगह V और स्ट्रेट शॉट खेलना पसंद
रोहित ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में हम तेज गेंदबाजी और बाउंस की बात करते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से वहां ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है। पर्थ को छोड़ दिया जाए, तो बाकी के 3 स्टेडियम एडिलेड, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में कुछ खास बाउंस नहीं है। मुझे ऑस्ट्रेलिया में ओपनिंग करते वक्त पुल और कट शॉट खेलने के लिए सोचना पड़ता है। मैं V शॉट और स्ट्रेट में खेलने की कोशिश करता हूं।’
इंटरनेशनल क्रिकेट आसान नहीं
रोहित ने कहा, ‘इंटरनेशनल क्रिकेट कभी भी आसान नहीं होता, चाहे कोई भी फॉर्मेट हो। इसलिए मैं टेस्ट क्रिकेट पर फोकस कर रहा हूं, बाकी फॉर्मेट अपने आप आसान हो जाएंगी। टेस्ट क्रिकेट के लिए आपको अपने बेसिक्स स्ट्रॉन्ग रखने पड़ते हैं। आपको अपने टेक्नीक पर भरोसा करना होता है। इसी तरह आप मेंटली खुद को तैयार कर सकते हैं। मेंटली मैं तैयार हूं। मैंने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया है। मुझे पता है कि कैसे वापसी करते हैं।’
बेंगलुरु में NCA में प्रैक्टिस कर रहे रोहित शर्मा
बता दें कि रोहित शर्मा फिलहाल बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में प्रैक्टिस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे ठीक हैं और फिट होने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे। रोहित ने कहा, ‘अब हैम-स्ट्रिंग बिलकुल ठीक है। मैंने इसे और मजबूत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। टेस्ट सीरीज में खेलने से पहले मैं पूरी तरह से फिट होना चाहता हूं। इसलिए मैंने एड़ी-चोटी की जोर लगा दिया है। शायद यही कारण है कि मैं NCA में हूं।रोहित ने अपने टेस्ट करियर में 1 दोहरा शतक लगाया
रोहित ने अपने टेस्ट करियर में 32 मैच खेले हैं। इसके 53 इनिंग्स में 46.54 की औसत से 2,141 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 अर्धशतक, 6 शतक और 1 दोहरा शतक लगाया है। 212 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।