फरीदाबाद में गुंडागर्दी:मामूली कहासुनी के बाद गोलीबारी, 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज; 3 गिरफ्तारमामला थाना सदर बल्लभगढ़ के गांव मिर्जापुर से सामने आया, घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरलफरीदाबाद में शनिवार देर शाम पड़ोसियों के विवाद में फायरिंग की वारदात सामने आई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना कर आगे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। 4 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, वहीं इनमें से 3 को देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
मामला थाना सदर बल्लभगढ़ के गांव मिर्जापुर से सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, दो पड़ोसियों के बीच मामूली बात को लेकर हुई गाली-गलौच में एक शख्स ने सरेआम कमर से पिस्तौल निकालकर फायरिंग की। सरेआम फायरिंग करते हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सूचना के बाद सदर बल्लभगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके देर रात तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस चौथे आरोपी की तलाश में जुटी है।