हरियाणा सरकार ने गुरूग्राम के मानेसर गांव को नगर निगम का दर्जा देकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। सरकार के इस कदम से मानेसर गांव के लोगों में खुशी की लहर है। मानेसर को नगर निगम का दर्जा दिए जाने की मांग काफी वक्त से क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही थी। हरियाणा सरकार ने मानेसर की आबादी को देखते हुए यह कार्य किया, जिससे क्षेत्र के विकास तेजी से हो सके और क्षेत्र में औद्योगिक ईकाइयां खोली जा सके। नगर निगम बनने से विकास के लिए अतिरिक्त बजट मिलेगा जिससे कई बड़े काम आसानी से हो सकेंगे। मानेसर क्षेत्र के लोगों में हरियाणा सरकार के इस सराहनीय कदम से लोगों में खुशी है। मानेसर की ग्राम पंचायत ने केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और हल्का विधायक का इस सराहनीय कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।