छठ पर्व का दूसरा दिन खरना:प्रसाद बनाने के सख्त नियम- भोग बनाने वाले आपस में बात नहीं करते,
November 19, 2020
हाईकोर्ट का फैसला:पीजीटी के ऑनलाइन ट्रांसफर पर फिलहाल रोक,
November 20, 2020

78 साल के बिग बी ने दीं छठ पूजा की शुभकामनाएं, सोशल मीडिया यूजर्स ने गलती पकड़कर कहा

ट्रोल हुए अमिताभ:78 साल के बिग बी ने दीं छठ पूजा की शुभकामनाएं, सोशल मीडिया यूजर्स ने गलती पकड़कर कहा- लिखना सीख लोमहानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर सूर्य उपासना के पर्व छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं। हालांकि, अपने ट्वीट में भूलवश उन्होंने ‘छठ’ को ‘छत’ लिख दिया, जिसकी वजह से सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। 78 साल के बिग बी ने अपने ट्वीट में लिखा है, “छठ पूजा (प्रतिहार षष्ठी/ सूर्य षष्ठी)…सभी को नमस्कार…सूर्य से उसके परोपकार के लिए आशीर्वाद मांगते हुए। शुक्रवार, 20 नवंबर। छत (छठ) पूजा की अनेक-अनेक शुभकामनाएं।”
दो दिन पहले भी ऐसी गलती की थी

दो दिन पहले भी अमिताभ बच्चन ने अपने एक ट्वीट में ऐसी ही गलती की थी। दरअसल, बिग बी ने महात्मा गांधी का एक कोट शेयर किया था और सबसे नीचे लिखा था, “आपको आता है यह किसने कहा था?” हालांकि, पूरे चार घंटे बाद उन्हें अपनी गलती समझ आई कि ‘आपको आता है’ की जगह ‘आपको पता है’ होना चाहिए। बिग बी ने अपने वाक्य को सही करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स से माफी मांगी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES