शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण:2 सीनियर सेकंडरी स्कूलों में 14 अध्यापकों समेत 15 गैरहाजिर मिलेजाखल मंडी के लड़कों व लड़कियों के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें दोनों स्कूलों के 14 अध्यापकों सहित 15 कर्मचारी गैर हाजिर मिले। इसके साथ ही कोविड-19 के नियमों के प्रति भी कई कमियां मिली। खंड शिक्षा अधिकारी ने गैर हाजिर पाए गए अध्यापकों पर कार्रवाई करते हुए स्कूल प्रिंसिपल से इसका स्पष्टीकरण मांगा है।
खंड शिक्षा अधिकारी रघुबीर नैन बुधवार सुबह 9:15 बजे जाखल मंडी के राजकीय कन्या एवं इसके साथ चल रहे लड़कों के सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे। जहां कन्या स्कूल के हाजिरी रजिस्टर में 5 अध्यापकों की हाजिरी के कॉलम खाली मिले। प्रवक्ता वीर सिंह, रेखा रानी, अंशुल कुमार, रोहताश कुमार, सुनीता दहिया अध्यापक स्कूल में गैर हाजिर मिले।
जबकि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जगबीर जिसकी हाजरी तो लगी हुई थी, लेकिन स्कूल में हाजिर नहीं मिला। हाजिरी रजिस्टर में किसी भी कर्मचारी के पद का ब्यौरा भी नहीं दर्शाया गया था। राजकीय ब्वॉयज सीनियर सेकंडरी स्कूल के औचक निरीक्षण में 9 अध्यापक गैर हाजिर मिले। जिसमें किरण रानी, हरीश कुमार, सुमित कुमार, अनिता कुमारी, राजेश कुमार, कर्मवीर, सिमरनजीत कौर, तनुजा, किरण बाला स्कूल में अनुपस्थित मिले।