निकिता तोमर हत्याकांड:एक और युवक गिरफ्तार; तौसीफ और रेहान का रिमांड खत्म
October 29, 2020
डबवाली के खुइयां टोल प्लाजा पर हरियाणा, राजस्थान व पंजाब के किसानों ने डाला पड़ाव
October 29, 2020

बराड़ा में गोविंद ज्वैलर्स में डकैती:दुकान में घुस 5 नकाबपोशों ने तीन फायर किए,

बराड़ा में गोविंद ज्वैलर्स में डकैती:दुकान में घुस 5 नकाबपोशों ने तीन फायर किए, 1 करोड़ के गहने ले गए, महज 7 मिनट में सोना समेट कर फरार हो गए बदमाशजौहरी बोला- त्योहारी सीजन के लिए सारे जेवरात दुकान में थे, मुझे तो खाली कर दिया
खाली हो गई पूरी तिजोरी, बचा करीब 200 ग्राम सोना
बराड़ा में रेलवे स्टेशन के पास गोविंद ज्वेलर्स में बुधवार शाम को करीब सवा 5 बजे डकैती हुई। दो बाइक पर 5 नकाबपोश आए। आते ही 3 फायर किए। दो बदमाश बाइक स्टार्ट कर बाहर खड़े रहे जबकि एक बदमाश दोनों हाथों में बंदूक लेकर दुकान के बाहर खड़ा हो गया। दो बदमाशों ने अंदर घुसते ही जौहरी नरेंद्र कुमार व कारीगर सोनू व विशाल को थप्पड़ जड़े। दहशत में दुकानदार ने हाथ खड़े कर लिए। उस वक्त तिजोरी खुली थी, जिसमें से बदमाश सारा सोना समेट 7 मिनट में फरार हो गए। बदमाश सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए।

अधोया रोड पर मंडी की तरफ यह मार्केट पुलिस स्टेशन से करीब आधा किलोमीटर दूर है। जिस वक्त बदमाश आए उस वक्त ज्वेलर ग्राहकों को गहने दिखा रहे थे, इसलिए तिजोरी खुली थी। बदमाशों ने अंदर घुसकर दुकान मालिक व कारीगर को थप्पड़ मारे और कहा कि चालाकी दिखाने या ड्रामे की जरूरत नहीं। दुकान में मौजूद ग्राहकों ने भी कहा कि जौहरी सबकुछ दे रहा है तो किसी को नुकसान मत करना। पास के दुकानदारों ने बताया कि गोली की आवाज से उन्हें कुछ गड़बड़ होने का अंदेशा लगा लेकिन शाॅप के बाहर ही बंदूक लिए बदमाश खड़ा देकर उधर जाने का हौसला नहीं हुआ। डकैती और आर्म्स एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

इस घटना से नरेंद्र कुमार इतना घबरा गए कि बार-बार यही कहते रहे कि वो सबकुछ ले गए, मुझे तो खाली कर दिया है। उन्होंने अनुमान बताया कि दुकान में दो किलो के आसपास सोना होगा। सवा लाख की नकदी भी चली गई। कारीगर के पास करीब 200 ग्राम सोना व गल्ले में कुछ नकदी बची है। नरेंद्र ने बताया कि लुटेरे देहाती भाषा में बोल रहे थे। लॉकर में सोने की चेन, अंगूठियां व ब्रेसलेट थे। त्योहारी व शादियों के सीजन के देखते हुए सारे जेवरात दुकान में ही रखे थे। नरेंद्र की दुकान बेटे के नाम पर है और टांडेवाले (पंजाब में जगह) के नाम से मशहूर हैं।

डीवीआर ले गए बदमाश पड़ोस के कैमरों में नहीं आए नजर

पुलिस को लग रहा है कि बदमाशों ने पहले रेकी की होगी। इसलिए वारदात केबाद बदमाश सीसीटीवी की डीवीआर ले गए। डीएसपी रजनीश शर्मा के मुताबिक इस दुकान की बगल में स्वीट शॉप व दूसरी दुकान के कैमरे काम नहीं कर रहे थे जबकि कुछ दूरी पर एलआईसी दफ्तर के कैमरों में आरोपी नहीं दिखे। दुकान के पास गोली के खाली खोल भी नहीं मिले। पुलिस के मुताबिक कुल कितना नुकसान हुआ है, यह जांच के बाद पता चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES