पाकिस्तान के विदेश मंत्री बोले थे- अभिनंदन को नहीं छोड़ा, तो भारत हमला कर देगा

पाक के सांसद का दावा:पाकिस्तान के विदेश मंत्री बोले थे- अभिनंदन को नहीं छोड़ा, तो भारत हमला कर देगा; आर्मी चीफ कांप रहे थेपिछले साल फरवरी में पाकिस्तान में भारत की एयर स्ट्राइक के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना ने हिरासत में ले लिया था, फिर रिहा भी कर दिया था। इस मामले में पाकिस्तान नेशनल असेंबली में बुधवार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (PML-N) के नेता अयाज सादिक ने कहा कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक अहम मीटिंग में कहा था कि अगर हम अभिनंदन को नहीं छोड़ते हैं, तो भारत रात 9 बजे तक हमला कर देगा।

‘मीटिंग में आर्मी चीफ कांप रहे थे’
सादिक ने विपक्षी नेताओं को बताया, “इस मुद्दे को लेकर कुरैशी ने PPP, PML-N और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा समेत दूसरे नेताओं के साथ बैठक की थी। मुझे याद है कि मीटिंग के दौरान आर्मी चीफ बाजवा कमरे में आए, उस समय उनके पैर कांप रहे थे और वे पसीना-पसीना थे।”

सादिक के मुताबिक मीटिंग में शामिल होने से इमरान खान ने इनकार कर दिया था। विदेश मंत्री ने मीटिंग में आर्मी चीफ से कहा था- अल्लाह के वास्ते अभिनंदन को जाने दो, नहीं तो भारत हमला कर देगा।

भाजपा का राहुल पर तंज- शहजादे को भारत पर भरोसा नहीं
पाकिस्तानी सांसद के बयान के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा है। नड्डा ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “कांग्रेस के शहजादे को भारत की किसी भी चीज पर विश्वास नहीं है, चाहे वह सेना हो, सरकार हो या हमारे लोग हों। तो वे अपने ‘सबसे भरोसेमंद देश’ पाकिस्तान की ही सुन लें। उम्मीद है कि अब तो उनकी आंखें खुलेंगी।”
‘कांग्रेस नहीं चाहती थी कि सेना को राफेल मिले’
नड्डा ने एक दूसरे ट्वीट में कहा, “कांग्रेस अपने ही सशस्त्र बलों को कमजोर करने की मुहिम में लगी रही। कभी उनका मजाक उड़ाती रही तो कभी वीरता पर संदेह करती रही। हर तरह की चालबाजी की ताकि सेना को अत्याधुनिक राफेल न मिल सके। लेकिन, देशवासियों ने ऐसी राजनीति को नकारकर कांग्रेस को कड़ा सबक सिखाया है।”अभिनंदन 1 मार्च 2019 को वाघा बॉर्डर से भारत लौटे थे
पिछले साल 27 फरवरी को फरवरी 2019 में LOC के पास पाकिस्तानी एयरफोर्स के खिलाफ कार्रवाई में भारतीय पायलट अभिनंदन का मिग-21 क्रैश हो गया था। उन्होंने पैराशूट से उतरकर जान बचाई, लेकिन वे पाकिस्तानी जमीन पर लैंड हो गए। वहां सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया। फिर भारत के तेवरों को देखते हुए छोड़ भी दिया। अभिनंदन 1 मार्च को अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत लौटे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का 92 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन
    October 29, 2020
    पीएम की रैलियों का स्ट्राइक रेट:पिछले चुनाव में मोदी ने जहां सभा की,
    October 29, 2020