हर स्त्री में छिपा है मां दुर्गा का रूप, नवरात्रि के इस दिन को अपने संकट मिटाने और जीवन में सुख
October 26, 2020
नगर निगम कमिश्नर सुशील कुमार की वकालत करने पर शहरी विधायक को मिला कोरा जवाब
October 28, 2020

सरकार का 1 साल:हिसार एयरपोर्ट की हवाई पट्टी 3 हजार मीटर लंबी बनेगी,160 करोड़ खर्च होंगे,

सरकार का 1 साल:हिसार एयरपोर्ट की हवाई पट्टी 3 हजार मीटर लंबी बनेगी,160 करोड़ खर्च होंगे, डेढ़ साल में तैयार होगा रन-वेएनसीआर का तीसरा बड़ा एयरपोर्ट बनाने की प्लानिंग, बड़े विमान कर सकेंगे टेकऑफ व लैंडिंग
बड़े विमान कर सकेंगे टेकऑफ व लैंडिंग
शहर में एयरपोर्ट पर चरणबद्ध तरीके से डिवेलपमेंट के कार्य होंगे। इसके पहले चरण में हिसार एयरपोर्ट प्रदेश का पहला डीजीसीए बना है। दूसरे चरण में परियोजना का इस तरह से विस्तार किया जाएगा कि इसे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का तीसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनाया जा सके। इस चरण में रन-वे का विस्तार 10 हजार फीट तक किया जाएगा, जिस पर बड़े विमान टेकऑफ और लैंडिंग कर सकेंगे। इस रन-वे का निर्माण कार्य करीब डेढ़ साल में पूरा होगा। इसके अलावा कैट टू लाइट प्रणाली, सह-सहायक लैंडिंग प्रणाली/ डीवीओआर तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर की हवाई आधारभूत संरचना विकसित की जाएगी। इसके लिए पर्यावरण मंत्रालय द्वारा हाल ही में 7200 एकड़ के एयरपोर्ट विकास क्षेत्र के लिए पर्यावरण अनुमति एवं प्रबंधन कार्यक्रम की सिफारिश की गई है।

1848.09 करोड़ की 140 परियोजनाओं का उद्घाटन 166 की रखी आधारशिला

मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश के 21 जिलों के लिए एक-साथ 1848.09 करोड़ रुपए की कुल 306 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें 888.89 करोड़ रुपए की लागत से पूरी हुई 140 परियोजनाओं के उद्घाटन और 959.20 करोड़ रुपए से बनने वाली 166 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। हिसार जिले के लिए 37.5 करोड़ रुपए की कुल 7 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास हुआ।

एविएशन हब का ये है मास्टर प्लान

फेज 1

2018 में एयरपोर्ट को डीजीसीए का लाइसेंस मिला (पब्लिक यूज)
रन-वे का 4 हजार फीट विस्तार
रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के घरेलू स्कीम घरेलू उड़ानें
फेज 2

रन-वे विस्तार 10000 फुट तक
स्मॉल स्केल एमआरओ
फिक्स वेस्ट ऑपरेशन
डिफेंस मैन्यू फेक्टरिंग एवं डिफेंस एमआरओ
विमानों की पार्किंग के लिए हैंगर्स की व्यवस्था
एयर ट्रैफिक सर्विस
फेज 3

एयरोस्पेस मैन्यूफेक्चरिंग
एविएशन ट्रेनिंग सेंटर एवं एविएशन यूनिवर्सिटी
इंटरनेशनल एयर पोर्ट के तौर पर विकसित करना
एयरोट्रोप्ल्स वाणिज्यिक और आवासीय
ये है भविष्य के प्लान

प्रस्तावित एरिया 7200 एकड़
रन-वे 10 से 14 हजार फीट
दूसरे रन-वे का निर्माण तीसरे फेज में
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कार्गो
गुड्स टर्मिनल एंड ट्रक फ्रेट टर्मिनल
घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय यात्री टर्मिनल
एयर क्राफ्ट पार्किंग, 50 एट टर्मिनल और 50 इन रिमोट
रेल परियोजना यात्री और मालभाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES