मुख्यमंत्री ने दिया तोहफा:मुख्यमंत्री ने 20 नई एंबुलेंस को झंडी दिखाकर किया रवानाहरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुड़गांव जिला की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए एक करोड़ 80 लाख रुपए की लागत की 20 नई एंबुलेंस को झंडी दिखाकर रवाना किया।
ये एंबुलेंस सीएसआर गतिविधियों के तहत जी इंटरटेनमेंट एंटरप्राइज द्वारा उपलब्ध करवाई गई हैं। इन एंबुलेंस के मिलने से जिला में स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा होगा।