मुख्यमंत्री ने दिया तोहफा:मुख्यमंत्री ने 20 नई एंबुलेंस को झंडी दिखाकर किया रवाना
October 28, 2020
बॉलीवुड में ड्रग्स मामला:दीपिका पादुकोण की मैनेजर को NCB ने आज पूछताछ के लिए बुलाया,
October 28, 2020

ऑनलाइन परीक्षा में समस्या को लेकर परीक्षा सदन पर स्टूडेंट्स ने किया हंगामा

ऑनलाइन परीक्षा में दिक्कत:ऑनलाइन परीक्षा में समस्या को लेकर परीक्षा सदन पर स्टूडेंट्स ने किया हंगामापरीक्षा नियंत्रक ने इसी महीने समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
एमडीयू की ओर से करवाई जा रही ऑनलाइन परीक्षाओं में समस्याओं काे लेकर मंगलवार काे स्टूडेंट्स ने परीक्षा सदन पर प्रदर्शन कर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिंधु से मिलकर समस्याओं को लेकर सवाल किए।

छात्र नेता दीपक धनखड़ ने कहा कि अगर समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया तो विद्यार्थी धरने पर बैठेंगे। डॉ. बीएस सिंधु ने आश्वासन दिया कि इस महीने सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर नेकी राम कॉलेज से छात्रसंघ अध्यक्ष सपना, पूर्व अध्यक्ष सुमित, कृष्ण, आईसी गर्ल्स कॉलेज से छात्र संघ अध्यक्ष दिव्या गुलिया, हिंदू कॉलेज से पूर्व अध्यक्ष प्रीतम अहलावत आदि मौजूद रहे। वहीं, एबीवीपी छात्रों की फाइनल ईयर की परीक्षाओं से संबंधित समस्याओं को लेकर एमडीयू के परीक्षा नियंत्रक से मिला। छात्र नेता सन्नी नारा ने बताया कि हिंदू कॉलेज व महम कॉलेज के छात्र इतिहास की परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय में आए हैं।

उन्होंने बताया कि इतिहास की परीक्षा में जो सिलेबस आया था व आउट ऑफ सिलेबस था। इस अवसर पर मोहित यादव पंकज शास्त्री सूर्य प्रताप गरिमा कौशिक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES