बिहार में राहुल की रैली:राहुल गांधी पश्चिमी चंपारण और दरभंगा में प्रचार करेंगे, उनसे 4 घंटे पहले दरभंगा में मोदी की रैली होगीबिहार में आज पहले फेज की 71 सीटों पर वोटिंग भी हो रही है और राहुल गांधी की रैली भी होगी। राहुल पहले भी बिहार में 2 रैलियां कर चुके हैं। आज भी 2 रैलियां करेंगे। पहली रैली दोपहर 12 बजे पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकी नगर में और दूसरी रैली 3 बजे दरभंगा के कुशेश्वर स्थान में होगी। इससे पहले दरभंगा में ही 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी की रैली भी है।
राहुल की आज जिन दो जिलों में रैली होनी है, वहां 19 विधानसभा सीटें आती हैं। इन सीटों पर दूसरे और तीसरे फेज में वोटिंग होगी।पिछली बार राहुल ने चीन का मुद्दा उठाया था
राहुल गांधी ने पिछली रैली में चीन का मुद्दा उठाते हुए कहा था “चीन की सेना से झड़प में हमारे 20 सैनिक शहीद हो गए और चीन ने हमारी जमीन भी ली। चीन ने हिंदुस्तान की 1200 किमी जमीन ली है। चीन की सेना हिंदुस्तान की सीमा के अंदर है। आप बताइए चीन को हिंदुस्तान के बाहर कब फेकेंगे।”
23 अक्टूबर को 2 जगहों पर किया था प्रचार
23 अक्टूबर को बिहार में राहुल गांधी ने हिसुआ और कहलगांव में रैलियां की थीं। इन सभाओं के जरिए राहुल ने नवादा की 5 और भागलपुर की 7 सीटों को कवर किया था।