यंग प्लेयर्स को धोनी की सलाह:प्ले-ऑफ में खेलें या न खेलें, खिलाड़ियों को फील्ड पर एंजॉय करना चाहिएआईपीएल के 13वें सीजन के 44वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 8 विकेट से हरा दिया। धोनी की टीम लगातार तीन मैच हारने के बाद जीती है। मैच के बाद धोनी ने कहा कि भले ही टीम प्ले-ऑफ में खेलें या न खेलें, लेकिन युवा खिलाड़ियों को मैदान पर एंजॉय करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर प्लेयर्स फील्ड पर एंजॉय नहीं करते हैं, तो यह दुखदायी हो सकता है।
मिडिल और डेथ ओवर्स में नहीं हुई अच्छी बॉलिंग: धोनी
मैच के बाद धोनी ने कहा, ‘यह हमारे लिए एक परफेक्ट गेम था। सबकुछ प्लान के मुताबिक रहा। हमने नियमित अंतराल पर बेंगलुरु के विकेट लिए और उन्हें कम स्कोर पर रोका। इस मैच में हमारे स्पिनर्स ने भी अच्छी बॉलिंग की।
पिछले कुछ मैचों में हमारे बॉलर्स मिडिल ओवर्स में विकेट निकालने में कामयाब नहीं हो सके थे और विपक्षी टीमों ने इन ओवर्स में काफी रन बनाए थे। वहीं, डेथ ओवर्स में भी हमारे बॉलर्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। यह एक कारण हो सकता है, जिस वजह से हम इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।’
मैच में हार या जीत चलती रहती है: धोनी
धोनी ने कहा, ‘पिछले मैचों में हमारे बैट्समैन भी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। इस मैच में हमें अच्छी शुरुआत मिली। रितुराज गायकवाड़ ने इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने खुलकर शॉट्स खेले। इससे पहले मैचों में वह बड़े शॉट्स नहीं खेल पा रहे थे। मैच में हार या जीत चलती रहती है। जरूरी यह है कि रिजल्ट कुछ भी हो आप मुस्कुराते रहें और अपनी टीम और प्लेयर्स को सपोर्ट करें।’
CSK के प्ले-ऑफ में पहुंचने का चांस न के बराबर: धोनी
धोनी ने कहा, ‘हमारे प्ले-ऑफ में पहुंचने का चांस नहीं के बराबर है। लेकिन, इस वजह से खिलाड़ियों को अपना मनोबल नहीं गिराना चाहिए। खिलाड़ियों को चाहिए कि वह फील्ड पर जाएं और गेम को एंजॉय करें, चाहे रिजल्ट कुछ भी हो। अगर आप फील्ड पर एंजॉय नहीं करते हो, तो ये आपके लिए काफी दुखद हो सकता है। मेरी टीम ने हमेशा 100% दिया है।’
रितुराज ने कठिन परिस्थितियों में शानदार बैटिंग की: धोनी
धोनी ने कहा, ‘रितुराज के लिए यह साल मुश्किलों से भरा रहा है। चेन्नई में प्रैक्टिस सेशन के बाद उन्हें कोरोना से जूझना पड़ा। रिकवरी के दौरान भी उन्हें बाकी खिलाड़ियों से ज्यादा समय लगा। पिछले मैच में वह विकेट के पीछे कैच हुए। यह सब मैच में चलता है। इस मैच में पहला हिट लगाने के बाद रितुराज काफी कॉन्फिडेंट दिखे।’
बता दें कि दुबई में खेले गए 44वें मुकाबले में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 146 रन का टारगेट दिया था। जवाब में चेन्नई ने 18.4 ओवर में 2 विकेट पर 150 रन बनाकर मैच जीत लिया। रितुराज गायकवाड़ ने आईपीएल में अपनी पहली फिफ्टी लगाते हुए नाबाद 65 रन बनाए। इस जीत से 8 पॉइंट्स के साथ चेन्नई पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर पहुंच गई।