कश्मीरसे ग्राउंडरिपोर्ट:पाकिस्तानियों ने यहां गांव के गांव फूंक दिए थे,सेना ने दोबारा बसाया,
October 26, 2020
शिवसेना की दशहरा रैली:उद्धव बोले- भाजपा बिहार में फ्री वैक्सीन देने की बात कर रही है,
October 26, 2020

पिता की धरोहर बचाने की जुगत:300 जैक से ऊपर उठाया जा रहा 3 मंजिला मकान,

पिता की धरोहर बचाने की जुगत:300 जैक से ऊपर उठाया जा रहा 3 मंजिला मकान, सड़क बनने से नीचे हो गया थामध्यप्रदेश में विदिशा जिले की सिरोंज तहसील में तीन मंजिला मकान को 3.5 फीट ऊंचा उठाया जा रहा है। दरअसल, मंडी बायपास पर हाल ही में नेशनल हाईवे का निर्माण हुआ है। इस कारण कुछ मकान सड़क से नीचे हो गए। इमलानी रोड तिराहे पर रहने वाले मकान मालिक प्यारे मियां देहरी वालों ने इस समस्या का समाधान निकालने के लिए मकान की ऊंचाई बढ़वाने का निर्णय लिया।

प्यारे मियां ने बताया कि 20 साल पहले पिताजी ने यह मकान बनवाया था। यह मेरे लिए पिता की अनमोल धरोहर है। हम अभी इसी मकान में ही रह रहे हैं। लिफ्टिंग के दौरान भी घर में ही रहेंगे।

हरियाणा की कंपनी 35 दिन में काम पूरा करेगी

हरियाणा की महावीर बिल्डिंग लिफ्टिंग सर्विस एजेंसी ने जैक के सहारे यह काम सात दिन पहले शुरू कर दिया है। एजेंसी के 18 कर्मचारी 35 दिन में 1300 वर्गफीट में बने इस मकान को 3.5 फीट तक ऊंचा उठाएंगे। इस काम में 300 जैक लगेंगे। इसके एजेंसी करीब पांच लाख रुपए ले रही है।

एक फीट ऊंचाई बढ़ाने के बाद उस हिस्से की चुनाई होगीबिल्डिंग लिफ्टिंग एजेंसी के संचालक महावीर सिंह ने बताया कि तीन फीट खुदाई कर उसमें जैक लगाए जा रहे हैं। जैक आठ कमरों के बीम से सटकर लगाए जा रहे हैं। ऊंचाई 35 दिन में 3.5 फीट तक बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि वे 20 साल से यह काम कर रहे हैं। वे मध्यप्रदेश में इसे तरह का पांचवां काम कर रहे हैं।

कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर सुखविंदर ने बताया कि एक कर्मचारी छह से दस जैक एक साथ घुमाएगा। एक दिन में एक फीट ऊंचाई बढ़ाने के बाद अगले दिन उस हिस्से की चुनाई की जाएगी। फिर तीसरे दिन कर्मचारी जैक घुमाने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES