भूमि भूजन:तीन हजार मीटर की नई हवाई पट्टी बनेगी, एयरपोर्ट पर हाे सकेगी नाइट लैंडिंग,
October 24, 2020
समर्थनएमडीयू के गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के चुनाव 29 को, चुनाव चिह्न बांटे, प्रचार शुरू
October 24, 2020

रामलीला:लक्ष्मण ने शूर्पणखा की नाक काटी ताे रावण ने किया सीता का हरणन्यू

रामलीला:लक्ष्मण ने शूर्पणखा की नाक काटी ताे रावण ने किया सीता का हरणन्यू रामा कृष्णा ड्रामेटिक क्लब की स्टेज पर सीता हरण दृश्य का हुआ मंचन
तहसील कैंप की न्यू रामा कृष्णा ड्रामेटिक क्लब की स्टेज पर सीता हरण दृश्य का मंचन हुआ। पंचवटी में जब शूर्पणखा राम, लक्ष्मण व सीता को परेशान करती है। किसी भी प्रकार से नहीं मानती तो गुस्से में आकर लक्ष्मण शूर्पणखा की नाक और कान काट देता है। शूर्पणखा पहले अपने भाइयों खर व दूषण के पास जाती है। वे राम और लक्ष्मण के साथ लड़ने के लिए आते हैं।

इसके बाद शूर्पणखा अपने भाई रावण के पास जाती है और सारी बात बताती है। जब रावण को सीता के बारे में पता चलता है तो वह उसे धोखे से हरण करने की योजना बनाता है। इसमें उसका मामा मारीच साथ देता है जो हिरण का रूप धारण करके सीता की कुटिया के पास जाता है। सीता खूबसूरत हिरण को देख कर अपने पति श्रीराम को हिरण पकड़ कर लाने की जिद्द करती है।

द हैदराबादी की रामलीला में दिखाया सीता हरण का दृश्य

द हैदराबादी की रामलीला में शुक्रवार का सीता हरण का दृश्य दिखाया गया। शूर्पणखा राम पर मोहित होकर उनसे विवाह करने को कहती है। समझाने के बावजूद न मानने पर शूर्पणखा की नाक व कान काट दिए जाते हैं। शूर्पणखा अपने अपमान की बात भाई रावण से बताती है। रावण क्रोध में आकर सीता का हरण कर लेता है। इस माैके पर मेकअप आर्टिस्ट साेहन लाल, जवाहर जुनेजा, भूषण वधवा, स्वर्ण सिंह, रवि अाहुजा, कृष्ण रेवड़ी, गाेपी बांगा, श्याम जुनेजा, खैराती लाल, जगदीश, युद्धिष्टर, किशन वधवा, गणपत, पूरन नारंग, मदन बांगा, गाेल्डी व शशि माैजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES