22 लाख युवाओं का इंतजार खत्म:कोरोना के चलते टली 23 हजार पदों की लिखित परीक्षा जनवरी तक होगी, 15 हजार नई भर्तियों की प्रक्रिया शुरूएचएसएससी ने परीक्षा के लिए जिलों के डीसी से मांगी रिपोर्ट, केंद्र की गाइडलाइन का इंतजार
हेल्थ, एजुकेशन, पीडब्ल्यूडी, बिजली, परिवहन आदि विभागों में होंगी नई 15 हजार भर्ती
प्रदेश में 23164 पदों के लिए करीब 22 लाख आवेदकों का लिखित परीक्षा का इंतजार खत्म होने वाला है। अप्रैल से जून में शेड्यूल जारी होने के बावजूद कोरोना के कारण टली परीक्षाओं को पूरी कराने की तैयारी हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने की है। इसके लिए जिलों के डीसी से व्यवस्थाओं को लेकर रिपोर्ट मांगी है। कमीशन परीक्षा कराने संबंधी गाइडलाइन जारी होते ही परीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर देगा।
कमीशन का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया मार्च तक पूरी कर ली जाएगी। 23164 पदों के लिए आवेदन तो करीब 32 लाख जमा हुए हैं, लेकिन युवा एक से ज्यादा भर्तियों के लिए भी आवेदन करते हैं। इनमें पुलिस, स्वास्थ्य, इरीगेशन, हरियाणा पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन, पीडब्ल्यूडी, डीपीआर, एचएसआईआईडीसी, अर्बन लोकल बॉडी, एग्रीकल्चर विभाग शामिल हैं। इसके अलावा सरकार ने 15 हजार नई भर्तियों की भी सिफारिश की है। ये भर्तियां हेल्थ, एजुकेशन, पीडब्ल्यूडी, बिजली व परिवहन विभाग में होनी है।
इन भर्तियों का दिसंबर तक जारी होगा अंतिम परिणाम
कमीशन ने एचवीपीएनएल, यूएचबीवीएन, डीएचबीवीएन में जूनियर सिस्टम एनालिटिकल, एलडीसी, यूडीसी, जेएसई, सेक्शन ऑफिसर समेत 14 कैटेगिरी के 1463 पदों की भर्ती का फाइनल रिजल्ट दिसंबर तक जारी करने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा पीजीटी होमसाइंस के 80 पदों की प्रक्रिया भी होगी। वहीं करीब 3400 पदों की कोर्ट में अटकी भर्ती के लिए भी कमीशन सरकार से सिफारिश करेगा।
स्किल डेवलपमेंट के 3 हजार पदों की भर्ती भी अटकी
स्किल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में इंस्ट्रक्टर के 1068 पदों का लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है। डॉक्यूमेेंट वैरीफिकेशन के नोटिस के साथ ही मामला कोर्ट में चला गया। अभी स्टे है। इसके अलावा इसी विभाग की 50 कैटेगिरी के 1942 पदों की लिखित परीक्षा हुई है। परंतु मामला कोर्ट में जाने से परिणाम जारी नहीं हुआ।
एक नजर में
1,02,245 पदों पर अप्रैल, 2015 से अब तक कमीशन ने जारी कर चुका है विज्ञापन
76,897 पदों पर भर्ती प्रक्रिया हो चुकी है पूरी
23,162 पदों पर अभी होनी है लिखित परीक्षा
5 हजार के करीब भर्तियों के अटके हैं परिणाम
15 हजार नई भर्ती के लिए सरकार ने कमीशन से की सिफारिश
भर्ती प्रक्रिया की तैयारी तेज
करीब 5 हजार पदों की भर्ती प्रकिया दिसंबर तक पूरी करने का प्रयास है। जो भर्ती कोर्ट में है, उनके स्टे खत्म कराने का प्रयास होगा। 23 हजार भर्तियांे की परीक्षा भी जनवरी तक कराने की कोशिश है। तैयारी जारी हैं।