नकली शराबजगाधरी में देव इंडस्ट्री के नाम से पकड़ी गई नकली शराब की फैक्टरी मामले में खुलासा
October 24, 2020
रामलीला:लक्ष्मण ने शूर्पणखा की नाक काटी ताे रावण ने किया सीता का हरणन्यू
October 24, 2020

भूमि भूजन:तीन हजार मीटर की नई हवाई पट्टी बनेगी, एयरपोर्ट पर हाे सकेगी नाइट लैंडिंग,

भूमि भूजन:तीन हजार मीटर की नई हवाई पट्टी बनेगी, एयरपोर्ट पर हाे सकेगी नाइट लैंडिंग, 20 करोड़ में लगेंगी कैट टू लाइट्सपर उड़ान के लिए अभी करना पड़ सकता है इंतजारपर्यावरण एवं वन मंत्रालय से मिली हरी झंडी
हिसार एयरपोर्ट का भूमि पूजन 27 को
इंटरनेशनल स्तर के एयरपाेर्ट पर रन-वे एक्सटेंड करने काे लेकर भूमि पूजन के लिए 27 अक्टूबर काे सीएम मनाेहर लाल खट्टर आएंगे। बीजेपी और जजपा गठबंधन सरकार की पहली वर्षगांठ पर हिसार में अंतरराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डा की योजना को पंख लगेंगे। देर शाम काे डीसी डाॅ. प्रियंका साेनी ने एयरपाेर्ट पर पहुंचकर तैयारियाें काे लेकर जायजा लिया और अधिकारियाें काे दिशा निर्देश दिए।

भूमि पूजन कार्यक्रम काे लेकर एयरपाेर्ट पर जिला प्रशासन व अलग-अलग सभी विभागाें के अधिकारियाें की बैठक हुई। बैठक में भूमि पूजन के कार्यक्रम से संबंधित तैयारियाें काे लेकर विभागों के अधिकारियाें की ड्यूटियां लगाई हैं। रनवे काे एक्सटेंड करने काे लेकर किया जाने वाला भूमि पूजन कार्यक्रम में सीएम मनाेहर लाल करीब 30 से 35 मिनट रुकेंगे। इस दाैरान पब्लिक काे भी संबाेधित करेंगे।

20 कराेड़ की प्रशासनिक अनुमति मिली

अधिकारियाें ने बताया कि यहां नाइट लैंडिंग भी हाे सकेगी। सरकार ने 20 कराेड़ रुपये की कैट टू लाइटें लगाने काे लेकर मंजूरी दे दी है। इससे यहां रात के समय भी फ्लाइट ऑपरेट की जा सकेंगी। यानी कैट टू लाइटें लगने के बाद 24 घंटे हवाई जहाज के आवागमन की सुविधा रहेगी। वहीं फिलहाल काेराेना के चलते यहां से उड़ान नहीं भरी जा रही है। सूत्रों की मानें तो हवाई पट्‌टी से उड़ान शुरू होने में अभी कुछ महीने का समय और लग सकता है।

आधारभूत ढांचे का निर्माण कार्य हो सकेगा शुरू, औपचारिकताएं पूरी

यहां बता दें कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने के सपने को हरियाणा सरकार जल्द पूरा करना चाहती है। हवाई अड्डा निर्माण के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय विभाग से हवाई अड्डे के निर्माण कार्य शुरू करने संबंधी हरी झंडी मिल गई है और अब एयरपोर्ट के आधारभूत ढांचे का निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा।

करनाल व पंचकूला में हवाई पट्टियाें काे हाेगा विस्तार

डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा को आगामी समय में एविएशन हब के रूप में विकसित किया जाएगा। हिसार में एयरपाेर्ट के विस्तार के अलावा भिवानी में एविशन क्लब, महेंद्रगढ़ में एडवेंचर स्पोर्ट्स सेंटर सहित करनाल व पंचकूला में हवाई पट्टियों का विस्तारीकरण करने पर सरकार का फोकस रहेगा।

मिल चुकी है एनवायरमेंट एनओसी

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि तय समय सीमा में हिसार हवाई अड्डे से केंद्रीय पर्यावरण विभाग से एनओसी मिल चुकी है। कुछ औपचारिकताएं हाेनी बाकी हैं। गठबंधन सरकार की पहली वर्षगांठ पर 27 अक्टूबर को हवाई अड्डा बनाने की योजना को अमली-जामा पहनाने की प्रक्रिया शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES