मंच पर दूरी, नीचे मजबूरी:मोदी की रैली में टूटा सोशल डिस्टेंसिंग का दायरा,
October 23, 2020
सेंसेक्स में 90 और निफ्टी में 30 अंकों से ज्यादा की बढ़त, मेटल और ऑटो शेयरों में भी तेजी,
October 23, 2020

बिहार में अपनी पहली रैली से पहले राहुल का ट्वीट- तुम्हारे दावों में बिहार का मौसम गुलाबी है,

शायराना अंदाज:बिहार में अपनी पहली रैली से पहले राहुल का ट्वीट- तुम्हारे दावों में बिहार का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं, ये दावा किताबी हैकांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने मशहूर कवि अदम गोंडवी की कविता की पंक्ति को दोहराई
कहा-कोरोना हो या बेरोजगारी, झूठे आंकड़ों से पूरा देश परेशान हैबिहार में अपनी पहली चुनावी सभा को संबोधित करने से कुछ ही देर पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एनडीए पर शायराना अंदाज में हमला किया। उन्होंने ट्वीट किया- तुम्हारे दावों में बिहार का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं, ये दावा किताबी है।’ राहुल ने मशहूर कवि अदम गोंडवी की कविता की पंक्ति को दोहराई हैं। राहुल ने बिहार की एनडीए सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कोरोना हो या बेरोजगारी, झूठे आंकड़ों से पूरा देश परेशान है। आज बिहार में आपके बीच रहूंगा। आइए, इस झूठ और कुशासन से पीछा छुड़ाएं।

राहुल गांधी की आज से बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार में इंट्री होगी। वे नवादा के हिसुआ और भागलपुर के कहलगांव में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज सासाराम, गया और भागलपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES