कुलदीप शर्मा ने कृषि मंत्री को बताया था सत्ता का दलाल, विरोध बढ़ते देखकर अब बोले- जेपी मेरे दोस्त, माफ करोगोहाना में बरोदा हलके के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व स्पीकर ने की थी टिप्पणी
पूर्व विधानसभा स्पीकर ने कहा था- धनखड़ जब बोलते हैं तो आवाज औरतों जैसी लगती हैपूर्व विधानसभा स्पीकर एवं कांग्रेस के नेता कुलदीप शर्मा अपनी बयानबाजी को लेकर विवादों में आ गए हैं। उन्होंने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और कृषि मंत्री एवं बरोदा उपचुनाव के इंचार्ज जयप्रकाश दलाल पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कृषि मंत्री दलाल को सत्ता का दलाल बताया। टिप्पणी को लेकर लगातार बढ़ते विरोध को देख गुरुवार को शर्मा ने कृषि मंत्री और दलाल खाप से भी माफी मांगी।
गोहाना में बुधवार को बरोदा हलका के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया था। कांग्रेस नेता शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पहले भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ को लेकर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि धनखड़ कहते हैं कि खीर खाने का मौका आ गया है। जब धनखड़ बोलते हैं तो उनकी आवाज औरतों जैसी निकलती है। धनखड़ कन्या राशि के हैं। शर्मा यहीं पर ही नहीं रुके, उन्होंने कृषि मंत्री दलाल को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि उपचुनाव के इंचार्ज जयप्रकाश दलाल है।
जिनका नाम दलाल हो। ये सत्ता के दलाल हैं। करना कराना कुछ है नहीं। शर्मा की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। विवाद बढ़ता देख शर्मा ने गुरुवार को कृषि मंत्री दलाल और दलाल खाप से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि दलाल उनके मित्र भी हैं। कार्यक्रम में उनके प्रति जो शब्द निकले, उनके लिए वह क्षमा मांगते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे स्तर जैसे व्यक्ति को ऐसी बात नहीं करनी चाहिए। माफी मांगने से स्तर गिरता नहीं, बढ़ता है।
हुड्डा से भी माफी मांगने को कहा, रविवार को बुलाई 12 गांवों की पंचायत
दलाल गोत्र पर कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा की विवादित टिप्पणी के खिलाफ दलाल गाेत्र से जुड़े युवाओं ने शहर में प्रदर्शन किया। उन्होंने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र दलाल के साथ मिलकर कुलदीप शर्मा का पुतला फूंका। बिजेन्द्र दलाल ने कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा से कुलदीप शर्मा को कांग्रेस पार्टी से निष्कासित करने की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा और दीपेन्द्र हुड्डा के सामने यह कृत्य हुआ और ठहाके लगाए गए। उन्होंने भूपेन्द्र और दीपेन्द्र हुड्डा से भी सार्वजनिक मंच पर दलाल वंश से माफी मांगने को कहा। वहीं, किसान नेता रमेश दलाल के ऑफिस में दलाल खाप के लोगों ने मीटिंग कर रविवार को दलाल भवन मांडौठी में 12 गांव की पंचायत बुलाई है। किसान नेता रमेश दलाल व दलाल खाप 84 के प्रधान एसडीओ भूप सिंह आदि ने कहा कि पंचायत में आगामी रणनीति बनाई जाएगी।
खेल कोटे से डीएसपी बने दत्त, अंगुली उठाना दुर्भाग्यपूर्ण : गीता भुक्कल
भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर दत्त द्वारा सितंबर 2018 को आरक्षण को लेकर सोशल मीडिया पर किए कमेंट पर गुरुवार को कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि योगेश्वर दत्त को कांग्रेस सरकार ने खेल कोटे में डीएसपी लगाया था। उन्होंने भी आरक्षण का लाभ लिया है। इसके बावजूद आरक्षण पर उंगली उठाना दुर्भाग्यपूर्ण है। यदि वे आरक्षण को खत्म करने की वकालत करते हैं तो उन्हें भी आरक्षण से मिली सुविधाएं व वेतन वापस करना चाहिए।
योगश्वर बोले- गरीब और जरूरतमंद को मिलना चाहिए आरक्षण का लाभ
भाजपा प्रत्याशी दत्त ने भुक्कल की टिप्पणी पर कहा कि वह करीब दो वर्ष पुरानी बात है। उनका मानना है कि जरूरतमंद को आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। गरीब व जरूरतमंद को इसका पूरा लाभ नहीं मिल रहा है। वे इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेताओं के साथ खुली बहस करने को भी तैयार हैं। वे आरक्षण खत्म करने के पक्ष में नहीं हैं, बल्कि जरूरतमंद को लाभ दिलाने के पक्ष में हैं।