भारत-नेपाल रिश्ते:RAW चीफ सामंत कुमार 9 घंटे काठमांडू में रुके, आला अफसरों से बातचीत की
October 22, 2020
ट्रम्प का चीन में कारोबार:न्यूयॉर्क टाइम्स का खुलासा- राष्ट्रपति का चीनी बैंक में अकाउंट,
October 22, 2020

अफसरों का दावा, डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थकों को ईरान से मिल रहे धमकी वाले ई-मेल

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव:अफसरों का दावा, डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थकों को ईरान से मिल रहे धमकी वाले ई-मेलअमेरिकी अधिकारियों ने वाेटिंग से महज 2 सप्ताह पहले मंगलवार रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह दावा किया है
उन्होंने कहा कि ईरानी और रूसी कोशिशों के बावजूद अमेरिकियों को भरोसा है कि उनके वोट गिने जाएंगेअमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले ईरान से वोटर्स को डराने और कई राज्यों में अशांति फैलाने वाले मेल मिल रहे हैं। तेहरान और मॉस्को ने चुनाव में दखलअंदाजी के मकसद से वोटर्स की रजिस्ट्रेशन डिटेल हासिल की है। अमेरिकी अधिकारियों ने मंगलवार रात एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में यह दावा किया।

इंटेलिजेंस डायरेक्टर जॉन रेक्टलिफ और एफबीआई डायरेक्टर क्रिस रे ने कहा- चुनाव में दखल देने वाले बाहरी देशों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि ईरानी और रूसी कोशिशों के बावजूद अमेरिकियों को भरोसा है कि उनके वोट गिने जाएंगे। रेक्टलिफ ने कहा कि यह हताश विरोधियों की कोशिश है।

चार राज्यों में कुछ लोगों को मिले ईमेल फ्लोरिडा और पेंसिलवेनिया समेत कड़ी टक्कर वाले 4 राज्यों में डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थकों को धमकी भरे ईमेल मिले हैं। ये ईमेल फार-राइट ग्रुप प्राउड बॉयज की ओर से किए गए हैं। इनमें लिखा है- अगर आपने डोनाल्ड ट्रम्प को वोट नहीं दिया तो फिर आपके बाद हम आएंगे। कई लोगों को इस तरह के मेल मिलने के बाद अधिकारियों ने यह न्यूज कॉन्फ्रेंस की।

बताया जाता है कि वोटर्स को डराने के लिए शुरू किए अभियान में राज्य की वोटर रजिस्ट्रेशन लिस्ट से जानकारी ली गई है। इसमें वोटर किस पार्टी से जुड़ाव रखता है और उसके घर का पता शामिल है। साथ ही इसमें फोन नंबर और ईमेल एड्रेस भी हो सकते हैं। इस जानकारी का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर वोटर को प्रभावित करने के लिए किया जाता है। मेल भेजने वालों का दावा है कि उन्हें पता होगा कि 3 नवंबर को होने वाली वोटिंग में आप किसको वोट देंगे।

पिछले चुनाव में रूस पर लगा था आरोप
2016 में हुए चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प ने हिलेरी क्लिंटन पर हैरान करने वाली जीत हासिल की थी। बाद में रूस पर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने के आरोप लगे। दावा किया गया कि चुनावों के दौरान डेमोक्रेट पार्टी और उसकी उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की कई ई-मेल लीक हो गई थीं। हिलेरी और उनकी पार्टी ने डोनाल्ड ट्रम्प पर रूस से सहयोग लेने का आरोप लगाया था।

हिलेरी का कहना था कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ट्रम्प को अमेरिका का राष्ट्रपति बनाना चाहते हैं। तब ट्रम्प और पुतिन दोनों ने इसका खंडन किया था। कुछ समय बाद अमेरिकी चुनाव में रूस के दखल की खबर वॉशिंगटन पोस्ट और न्यूयॉर्क टाइम्स ने ब्रेक की थी। अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई तथा सीआईए ने भी इसकी पुष्टि की थी कि चुनाव अभियान को रूस ने प्रभावित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES