सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा:कई ब्रांड की पैकिंग समेत 12 हजार लीटर सरसों का तेल बरामद
October 21, 2020
2 शिक्षकाें की गलती से एक स्कूल के 10वीं कक्षा के 58 विद्यार्थियों का परिणाम बदला
October 21, 2020

हरियाणा के लिए मंजूर ठेके की ब्रांच पंजाब के खेतों के पास खोली, ग्राहकों के लिए जुगाड़ से पुल बनाया

हरियाणा के लिए मंजूर ठेके की ब्रांच पंजाब के खेतों के पास खोली, ग्राहकों के लिए जुगाड़ से पुल बनाया, सीएम दस्ते ने पकड़ागजब का संगम: ठेकेदार हरियाणा का, पार्टनर पंजाब का और सेल्समैन उत्तराखंड का
डेलू माजरा के पास अवैध अड्‌डे से 37 पेटी अंग्रेजी और देसी शराब बरामदसीएम फ्लाइंग ने मंगलवार को रेड कर नग्गल एरिया में डेलू माजरा के नजदीक चल रहे शराब के अवैध ठेके का पर्दाफाश किया। इस ठेके से अंग्रेजी व देसी शराब की 37 पेटी बरामद हुई हैं। इस मामले में नग्गल थाना में आरोपी ठेका संचालक महिंद्र सिंह व पार्टनर पंजाब निवासी पवित्र सिंह, हैप्पी व सेल्समैन उत्तराखंड के गढ़वाल निवासी विजेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया है। सेल्समैन विजेंद्र को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है। रेड टीम में एक्साइज विभाग से इंस्पेक्टर बलबीर सिंह को शामिल रहे।

शराब का यह अवैध ठेका डेलू माजरा के पास पंजाब बार्डर पर चल रहा था। जबकि एक्साइज विभाग की तरफ ठेका डेलू माजरा में अलॉट है। संचालक ने एक ठेका अवैध ठेका आगे खोल दिया ताकि पंजाब के ग्राहकों को शराब बेची जा सके। सीएम फ्लाइंग की रेड में ठेके से देसी शराब की 21 पेटी बरामद की। जिस जगह पर ठेका बना हुआ है उसके आसपास पंजाब है। ठेके वाली करीब ढाई एकड़ जगह ही हरियाणा में है। इससे ठेके तक पहुंचने के लिए पंजाब से होकर ही जाना पड़ता है। इंस्पेक्टर बलबीर सिंह के मुताबिक ऐसी लोकेशन सोच-समझकर तय की गई नजर आती है।

रविवार को मुलाना में पकड़े थे तीन अड्‌डे
रविवार रात को सीएम फ्लाइंग ने मुलाना में तीन जगह से शराब के अड्‌डे पकड़े थे। यहां पंचायत प्रस्ताव पास करके ठेका न खुलने की मांग कर चुकी थी। बाद में हाईकोर्ट से स्टे भी लिया था। यहां ठेकेदार ही शराब बिकवा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES